
🖥️ शेखपुरा। मैंहूंस। लोदीपुर गांव।
🖥️ शेखपुरा: शेखपुरा के जिला अंतर्गत पढ़ने वाला गांव मैंहूंस थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में एक महिला को डायन बताकर एक ही परिवार के चार लोगों को लाठी और डंडे से बेरहमी से पिटाई कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया। इस घटना में घायलों की पहचान दुखनी देवी, ससुर कपिल मांझी, रिंकू देवी रामदुलार मांझी के रूप में की गई है। उन सभी को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज हेतु शेखपुरा के सरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
* डायन बात कर की गई मारपीट, लाठी से.
आपको बताते चलें कि घायल कपिल मांझी ने बताया कि विनोद मांझी और उसके पुत्र जागो मांझी और उसके सभी रिश्तेदारों ने उसकी पत्नी दुखनी देवी को डायन बताकर मारपीट की घटना का अंजाम दिया। इस मारपीट की घटना में घायलों ने बताया कि लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिक के दर्ज कराई गई है। फिलहाल घायलों का इलाज शेखपुरा के सदर अस्पताल के चिकित्सकों को द्वारा किया जा रहा है। घायलों में एक की हालत गंभीर भी बताई जा रही है।
* जांच के बाद सभी पर होगी कार्रवाई..
दरअसल मेंहूस थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर मोहन सिंह ने बताया कि गांव के विनोद मांझी के घर में एक बच्चे की तबीयत खराब होने पर अभियुक्त पक्ष के लोगों ने कपिल मांझी की पत्नी को डायन बात कर जादू टोना से बीमार कर देने की आरोप लगाकर महिला सहित चार लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया था। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस थाने में प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।
🖥️ यह भी पढ़ें : बरबीघा के मां गायत्री शक्तिपीठ धाम में सामूहिक हवन एवं पूजा..