
सीवान: जिले समहराणालय सभागार में जिला पदाधिकारी श्री मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता तथा सिविल सर्जन डॉ० श्रीनिवास प्रसाद, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ० अनिल कु० सिंह तथा संबंधित प्रखण्डों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी की उपस्थिति में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत टी०बी० मुक्त पंचायत ‘पहल’ 2023 के तहत जिलार्नात चयनित कुल 11 पंचायतों के मुखिया को महात्मा गांधी की कास्य रंग की प्रतिमा एवं प्रमाण पत्र देकर जिला पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया। प्रखंड वार पंचायत प्रतिनिधि में सदर प्रखंड के महुआरी एवं कर्णपुरा पंचायत, बसंतपुर प्रखंड के कुमकुमपुर एवं सूरजपुर पंचायत ,भगवानपुर हाट प्रखंड के मिरजुमला एवं बनसोही पंचायत ,गुठनी प्रखंड के पड़री पंचायत, महाराजगंज प्रखंड के देवरिया एवं पटेढ़ा पंचायत,लकड़ीनवीगंज के डुमरा पंचायत एवं बड़हरिया प्रखंड के सदरपुर पंचायत के जनप्रतिनिधि को सम्मानित किया गया है।इस समारोह में यक्ष्मा विभाग के संबंधित प्रखण्डों के एसटीएस एवं एसटीएलएस को भी जिला पदाधिकारी मुकूल कुमार गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त समारोह में राज्य स्तर से आये डॉ० कुमार गौरव डब्ल्यू एचो कंसल्ट बुशरा अजिम स्टेट आईसी आॅफिस एवं जिला यक्ष्मा इकाई से अमितेश कुमार लिपिक, दीपक कुमार डीपीसी टीबी, दिलीप कुमार एसआरडीपीएस तथा बलवंत कुमार उपस्थित थे।