A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरमुरादाबाद

कांठ के पोस्ट ऑफिस में नहीं बन रहे आधार कार्ड, परेशान हैं लोग

गुस्साए लोगों ने पोस्ट ऑफिस में किया हंगामा * लगाया परेशान करने का आरोप * आधार कार्ड न बनने से बच्चों के एडमिशनों में आ रही है दिक्कत

कांठ के पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड न बनने पर गुस्सा जाहिर करते लोग।
कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
कांठ नगर ​स्थित पोस्ट ऑफिस में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी आधार कार्ड नहीं बन रहे हैं। इसे लेकर सोमवार को महिलाओं, पुरुषों ने पोस्ट ऑफिस में हंगामा भी किया।
सरकार ने आधार कार्ड को प्राथमिकता देते हुए हर सरकारी व गैर सरकारी कार्य में इसे अनिवार्य कर दिया है। लेकिन स्थानीय स्तर पर आधार कार्ड बनवाना लोगों के लिए गले की फांस से कम नहीं है। कांठ नगर ​स्थित पोस्ट ऑफिस में आधार केंद्र खुला हुआ है, लेकिन लोगों का आरोप है कि यहां उनके न तो नए आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं और न ही पुराने आधार में संशोधन हो रहे हैं। वह बार बार चक्कर लगाने को मजबूर हैं, लेकिन यहां पोस्ट ऑफिस स्टाफ उन्हें कोई भी संतोषजनक जबाव नहीं देता है।
कांठ के पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनवाने पहुंचे लोग की भीड़।
सोमवार की सुबह भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे, छात्र-छात्राएं अपने आधार कार्ड संबं​धित कार्य से कांठ के पोस्ट ऑफिस पहुंचे। लेकिन यहां ​उनके न तो नए आधार कार्ड बने और न ही पुरानों में संशोधन ही हुआ। इसे लेकर लोग भड़क गए और भला बुरा कहते हुए हंगामा भी किया। गर्मी में परेशान लोगों का कहना था कि वह कई-कई बार आ चुके हैं, लेकिन उनके आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। जिस कारण न तो बच्चों के एडमिशन स्कूलों में हो पा रहे हैं और न ही राशन कार्ड और पढ़ाई ​​लिखाई से संबं​धित कोई कार्य हो पा रहा है। गैस कनैक्शन की केवाईसी, बैंकों में एकाउंट संबं​धित कार्य भी आधार न होने से नहीं रहे हैं।
— आईडी ए​क्टिव हो तो शुरू हो आधार कार्ड का कार्य: संजीव
कांठ पोस्ट ऑफिस के सहायक पोस्ट मास्टर संजीव तोमर ने (वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज) से बताया कि आधार कार्ड बनाने की आईडी अब लखनऊ से ए​क्टिव होती है। तीन आईडी ए​क्टिव करने के लिए भेजी गई हैं। इसमें छह दिन का समय लगता है। आईडी ए​क्टिव हो तो आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू कराया जाए।
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!