A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

पहल संस्थान ने जरुरतमंद बच्चों को किया स्कूल बैग वितरण

पहल संस्थान ने जरुरतमंद बच्चों को किया स्कूल बैग वितरण

पहल संस्थान ने जरूरतमंद बच्चों को किया स्कूल बैग वितरण

बिलाड़ा : पहल संस्थान द्वारा आयोजित ”एक पहल शिक्षा की ओर” कार्यक्रम के तहत आज द्वितीय चरण में राजकीय विद्यालय न.1 बिलाडा व राजकीय विद्यालय नाथद्वारा के विद्यार्थियों को पहल संस्थान द्वारा विद्यालय बैग का वितरण किया गया। इस अवसर पर राजकीय विद्यालय न.1 बिलाडा के प्र.अ.ओमप्रकाश जी बोचावत ने सरकारी विद्यालयों में पहल संस्थान द्वारा किये गए कार्य को सराहा एंव प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा इस प्रकार के प्रोत्साहन कार्यक्रमों से विद्यालय के विद्यार्थियों में भी उत्साह है। संस्थान के सामाजिक सरोकार कार्य से प्रेरित होकर भामाशाह लक्ष्मण राम जी ठेकेदार एंव तेजाराम मेरावत ने संस्थान के इस कार्य की सराहना की तथा संस्थान में भामाशाह के रूप में अपना सहयोग दिया। संस्थान अध्यक्ष गोविंद सिंह सीरवी ने बताया कि *एक पहल शिक्षा की ओर* कार्यक्रम आगामी दिनों तक शहर की विभिन्न सरकारी विद्यालयों में जारी रहेगा। इस अवसर पर संस्थान सदस्य कमल सीरवी, पुनाराम चोयल, प्रमोद सीरवी, मुकेश आर्य,तेजाराम राठौड़,कैलाश चौहान,डॉ रमेश राठौड़, रोहिताश्व काग सहित विद्यालय परिवार के स्टाफगण मीना सीरवी, गणपत चौधरी, आगनवाड़ी सहयोगी सुनीता सीरवी, तेजाराम मेरावत, ओमप्रकाश, बोचावत, राजकुमार गरिया, केवल राम मेघवाल, मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!