A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशदेश

ठेकेदार ने हड़प लिया वीडियो ग्राफ का पैसा

पैसा मांगने पर ठेकेदार द्वारा दिया गया फर्जी चेक फर्जी चेक।

जनपद श्रावस्ती

सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 में ठेकेदार द्वारा रखे गए वीडियो ग्राफरो से F.S.T S.S.T टीम के साथ कैमरामैन वीडियो ग्राफी का कार्य भिनगा विधानसभा 289 श्रावस्ती विधानसभा 290 करीब 2 महीने का कार्य कराया गया। जिसके लिए वीडियो ग्रफरो को 600 रुपए प्रति दिन के हिसाब से रखा गया था। इस टीम का संचालन आरके ग्रुप द्वारा कराया गया था। और सभी को चुनाव संपन्न होने के बाद पेमेंट देने की बात तय हुई थी। और लोकसभा चुनाव 25 मई2024 को संपन्न हो गया। लेकिन आज तक 30 जुलाई 2024 तक पेमेंट नहीं दिया गया। ठेकेदार वैभव राज श्रीवास्तव हैं। इनका कहना है की पेमेंट नहीं हुआ है आजकल करके करीब 2 महीने से गुमराह करते जा रहे हैं। वीडियो ग्राफारो में अवधेश, अमरजीत, प्रवीण, राहुल, अंकित, चंद्रेश, सचिन, प्रेम आदि ने बताया कि ठेकेदार वैभव राज श्रीवास्तव से बहुत कहने पर।  उनके द्वारा फर्जी चेक एसबीआई बैंक का थमा दिया गया। चेक लेकर जब बैंक पहुंच गया।तो पता चला कि खाते में पैसा ही नहीं है। इस तरह से ठेकेदार द्वारा वीडियो  ग्राफरों को करीब 2 महीने से गुमराह करता चला रहा है। और कैमरामैन कलेक्ट्रेट का चक्कर काटने पर मजबूर हो रहा है।। कैमरामैन के द्वारा जब ठेकेदार से पैसा मांगा जा रहा है। तो ठेकेदार धमकी दे रहा है कि पैसा जब होगा तब देंगे। और जो तुम्हें करना है कर लो कर लो हम किसी को डरते नहीं है। इस तरह से ठेकेदार की दबंगई से वीडियो ग्राफी का कार्य करने वाले लोग परेशान हैं। ।

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!