
पीडब्ल्यूएस शिक्षालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के समाजसेवियों ने हरिद्वार में कावड़ यात्रियों में प्रसाद का किया वितरण
— सामाजिक सेवा कार्य अभियान।
हरिद्वार। पीडब्लूएस शिक्षालय तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो से जुड़े समाजसेवियों ने राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में हरिद्वार में कावड़ यात्रियों की सेवा करते हुए प्रसाद वितरण किया।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस शिक्षालय तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के समाजसेवियों ने राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में सामाजिक सेवा का कार्य अभियान के तहत कावड़ यात्रा में शामिल शिव भक्तों में प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर हलवा आदि का वितरण हुआ। 30 जुलाई 2024 को आयोजित इस सेवा कार्य अभियान में आज सम्मिलित रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, नरेन्द्र सिंह, अमित कुमार, दीपक त्यागी, विनोद कुमार, कृष सैनी, पंकज कुमार, पीयूष वर्षण आदि सदस्यों ने मिलकर हलवे का प्रसाद वितरण समारोह संपन्न कराया।