
33 हजार का हवाला देकर दस घंटा बाधित किया बिजली आपूर्ति, आक्रोश
गडहनी। पावर सब स्टेशन गडहनी से गुरुवार को 33 हजार फाल्ट का हवाला देकर सुबह पांच बजे से दिन के पौने दो बजे तक लगभग दस घंटा बिजली आपूर्ति बाधित कर दिया गया जिससे कृषि कार्य सहित घरेलू कार्य भी प्रभावित रहा।वहीं दो बजे के आसपास एक डेढ घंटे के लिए सप्लाई दी गई फिर बन्द कर दी गई यानी पुरे दिन बिजली आपूर्ति ठप पडा रहा।इस दौरान बिजली विभाग के कर्मियों से ग्रामीणो ने सम्पर्क करना चाहा तो सम्पर्क नही हो पाया जिससे ग्रामीणो सहित किसानो मे आक्रोश देखने को मिला।किसी ने पावर ग्रिड
मे तालाबंदी की बात कही तो किसी ने आन्दोलन करने की।वहीं कुछ ग्रामीणो ने कहा कि ऐसा कोई दिन रात नही बाकी है जब बिजली नही काटी जा रही है।वहीं नगर पंचायत सहित ग्राम वासियों ने बिजली कटौती और लो बोल्टेज को लेकर आक्रोश ब्याप्त करते हुए कहा कि विभाग इसमे सुधार नही लाता है तो हम सभी को बाध्य होकर आन्दोलन करना पडेगा।आक्रोश व्यक्त करने वालों मे संजय सिंघानिया, रणधीर कुमार, प्रदुम्न कुमार, राजेश पाल, अनिल कुमार सिंह, विजय पासवान, उमेश कुमार मिश्र सहित दर्जनो लोग शामिल थे।