अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम ने की कार्रवाई- वसूला 17400 का जुर्माना
नगर निगम अलीगढ़ द्वारा सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के नेतृत्व में शमशाद मार्केट से अनूपशहर रोड तक सड़क फुटपाथ व नाले से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई । अभियान के दौरान नगर निगम ने सड़क पर गंदगी अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए 17400 वसूल किए।नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अलीगढ़ नगर निगम द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है सभी से अपील की जाती है स्वयं अतिक्रमण हटा ले अन्यथा नगर निगम सामान ज़ब्त करने के साथ – साथ दोबारा अतिक्रमण करने पर वैधानिक कार्रवाई भी करेगा ।