A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे
Trending

तीसरे ही दिन दम तोड़ गया एडीए अभियान

जिला संवाददाता

‘ तीसरे ही दिन दम तोड़ गया एडीए अभियान

 

बेसमेंट में कोचिंग सेंटर , रेस्टोरेंट , अस्पतालों के एक्सरे रूम , दुकानों आदि के खिलाफ एडीए का अभियान तीसरे दिन ही दम तोड़ गया । अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ( एडीए ) के इस अभियान पर पहले दिन से सवाल उठ रहे थे । अचानक अभियान बंद होने पर अफसरों से मिलीभगत होने के आरोप लग रहे हैं । लोगों का कहना है कि जिनकी प्राधिकरण के अफसरों तक पहुंच थी , उनको छोड़ दिया गया । बाकी पर कार्रवाई कर अफसरों ने अपनी पीठ थपथपा ली । दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर में जलभराव तीन विद्यार्थियों की मौत के तीन दिन बाद एडीए की नींद टूटी । इसके बाद 30 और 31 जुलाई को बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर , होटल , रेस्टोरेंट , अस्पताल वार्ड को सील किया गया । दो दिन में शहर के 23 संस्थानों और के एक्सरे रूम ,प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई हुई । इसमें भेदभाव के आरोप लगे । लोगों का कहना है कि जब निर्माण हो रहा था , तब एडीए के अफसरों की नींद क्यों नहीं टूटी । बेसमेंट में संस्थानों और प्रतिष्ठानों के संचालन एडीए अफसरों व कर्मचारियों की ही मिलीभगत है । बेसमेंट में संस्थानों और प्रतिष्ठानों के संचालन के बारे में एडीए को मालम रहता है ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!