अन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरलाइफस्टाइल

बहियार कला पंचायत के पंचायत सचिव ने अबुआ आवास योजना में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग करते हुए मुखिया पति की की पीटाई

रमना थाना में प्राथमिक की दर्ज करने हेतु आवेदन मुखिया पति पंचायत सचिव के द्वारा दिए गए।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा रमना से– रमना प्रखंड के बहियार कला पंचायत में पंचायत सचिव के द्वारा अबुआ आवास योजना में 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने तथा इसे लेकर उत्पन्न विवाद में पंचायत के मुखिया पति को मारपीट करते हुए आंख फोड़ने की कोशिश करने का मामला गरमा गया है । इस मामले में मुखिया पति ने पंचायत सचिव  मोहमद  हुसैन के खिलाफ रमना थाना में प्राथमिक की दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है।

रमना थाना में मुखिया पति द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार गत शुक्रवार को मुखिया पति अमरेश उरांव को पंचायत सचिव अहमद हुसैन नें पंचायत सचिवालय बुलाया और कहा कि अबुआ आवास में ग्रामीणों से पैसे ले रहे हो प्रत्येक आवास मुझे बीस-बीस हजार रूपये दो इसके बाद ही अबुआ आवास चयनित सुची ग्रामीणों को मिलेगा। यदी तुम लोगो से रूपये लेकर मुझे नहीं दोगे तो जो रूपये देगा उसी का आवास का स्वीकृति होगा। इसका विरोध करने पर बोले कि धागर-बानर तुमको पैसे कमाने का लुर है रे इसी बात पर बात बढ़ी और पंचायत सचिव नें अमरेश उरांव को जाति सूचक शब्द कहते हुए गाली-गलौज कर पीटना शुरू किया,इतना ही नहीं चाभी से आँख फोड़ने कि कोशिश कि और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके बाद ग्रामीणों के जमा होने पर छोड़े, इसके बाद घटना कि मध्य रात्री में चार -पांच अज्ञात लोगो के साथ हथियार लेकर आये और अमरेश उरांव के पीटा राजेंद्र उरांव को भी पीटा और कही भी शिकायत नहीं करने कि धमकी दी इस सम्बन्ध में पंचायत सचिव मोहम्द अहमद हुसैन अंसारी बताये कि हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया हामरा पर उलटा आरोप लगाया जा रहा मैं वीएलइ पंचायत सचिवालय में सरकारी काम निपटा रहे थे। इसी बिच अमरेश उरांव, मुनीय उरांव, सनोज उरांव आये और कम्प्यूटर पलक को उखाड़ते हुए, सरकारी कागज को फाड़ते हुए बोले कि ऑनलाइन कोई भी काम नहीं होगा, पंचायत में ऑफलाइन काम होगा,इस पर मैंने कहा कि सरकारी आदेश है ऑनलाइन काम करने का तो मैं ऑफलाइन कैसे करुँ इसी बात पर उग्र हो गये और कुर्सी उठाकर मारने लगे हल्ला सुनकर अगल -बगल के ग्रामीण आये तो बिच बचाव किये, इसकी शिकायत पुलिस को मैं किया हूँ।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी असफाक आलम बताये कि इस सम्बन्ध में दोनों पक्षो से आवेदन प्राप्त हुआ है, दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसन्धान जारी कर जांचोपरान्त कानूनी कारवाई कि जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!