
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । डॉ. सर हरीसिंह गौर तलाब बाले बस स्टैण्ड को पुनः प्रारंभ करने की मांग को लेकर जिला आटो रिक्शा यूनियन जिलाध्यक्ष पप्पू तिवारी के नेतृत्व में विशाल आटो रैली पुराने सरकारी बस स्टैण्ड से प्रारंभ हुई जो तीन मढिया, परकोटा, गौर मूर्ति, कटरा मस्जिद, नमक मण्डी, से बापिस प्राइवेट बस स्टैण्ड स्थित बस ऑपरेटर यूनियन द्वारा बस स्टैण्ड को बचाने चलाई जा रही हडताल स्थल पर पहुंची जहां आटो यूनियन ने बस ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष को समर्थन पत्र सौपते हुए मुख्यंत्री मोहन यादव से सागर की जनता के हित में डॉ. गौर बस स्टैण्ड पुनः प्रारंभ करने की मांग की। यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने कहा कि डॉ. गौर तालाब बाले बस स्टेण्ड को शहर से 10, 12 किलोमीटर दूर किए जाने से शहर के मध्यम वर्गीय गरीब मजदूर, किसान, व्यापारी, ग्रामीण क्षेत्र के सागर शहर में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राए परेशान हो रहे है। यूनियन उपाध्यक्ष इकबाल खान ने कहा कि स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि स्वयं आगे आकर तालाब बाले डॉ. गौर बस स्टैण्ड को पुनः शुरू करने में भूमिका निभाये अन्यथा जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध शहर की जनता लामबंद होकर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। उन्होनें बस ऑपरेटर यूनियन की हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि यूनियन पदाधिकारी सत्ता सरकार से भयभीत न हो, बस स्टैण्ड का मुद्दा अब बस यूनियन का ही नहीं अपितु शहर के जनमानस का बन चुका है। आटो रिक्शा रैली में इकबाल खान, राजेश शुक्ला, सुदंर यादव, मोनू खान, विकास यादव, पवन खटीक, शहजाद, शुभम सेन, शरद, रवि, बसीम, अलीम, विक्की, आर्यन, सप्पू चाचा, मुन्नू जैन, राजकुमार प्रजापति, आमिर, फिरोज, जफर, कुन्दन, अरबिंद, अशोक यादव, अमन ठाकुर, विकास यादच, दीपक , सहित सैकडों आटो चालक हाथ में तख्ती लेकर बस स्टैण्ड को बापिस लाने की मांग कर रहे थे।