
सतना: प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रौड में संचालित गौशाला का प्रबंधन माधवम गोपालन एवं गौ संरक्षण केंद्र नारायणपुर रौड द्वारा किया जा रहा था जिसे एक आदेश पारित कर अनुविभागिय अधिकारी नागोद द्वारा बजरंग मानस स्व सहायता समूह को सौंपने का आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी नागोद को किया गया है जो गोवंश के संरक्षण में महिलाओं की भागीदारी स्व सहायता समूह के माध्यम से होगी जिसमें महिलाएं गोवंश की रक्षा के साथ आत्मनिर्भर भी बन सकेंगी।