
केवलारी नगर में निकाली गई धूम-धाम से कावड़ यात्रा
संवाददाता बसंत यादव
सिवनी, केवलारी नगर में गुंजय भोले नाथ के जयकारे, हर हर महादेव हर हर गंगे, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के अनुयायियों द्वारा हिंदू धर्म के पवित्र माह सावन सोमवार को विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें जीवनदायिनी मां बाण गंगा के छोटे रिपटा शामिल हैं। केवलारी नगर के विभिन्न शिव मंदिरों, शिवालियो में जल अभिषेक कर मां बड़ी खीरमाई मंदिर में महाप्रसाद का वितरण और कावड़ यात्रा का समापन हुआ, जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल सिवनी के अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के समर्थक शामिल हुए। कावड़ यात्रा में सभी धर्म प्रेमी बंधुओं का दस्ता शामिल हुआ
[yop_poll id="10"]