
सड़क हादसे में पटपड़ा निवासी प्रमिला बंदेवार का निधन में
छिंदवाड़ा से पोआमा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें उमरेठ थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटपड़ा निवासी भारत बंदेवार की धर्मपत्नी श्रीमती प्रमिला बंदेवार का निधन हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब प्रमिला बंदेवार अपने परिजनों के साथ हाईवे ब्रिज के नीचे कुंडाली मार्ग में खड़ी थी, तेज गति से आई पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे प्रमिला की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई।
छिंदवाड़ा देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए पहुंचाया है और मामले को विवेचना जांच में लिया है। परिजनों ने देहात थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह हादसा बारिश के दौरान हुआ, जब प्रमिला बंदेवार बारिश से बचने के लिए हाईवे ब्रिज के नीचे कुंडाली मार्ग में खड़ी थी।
गांव में इस हादसे से महात्म छा गया है, परिजन शव का पीएम करने का इंतजार कर रहे हैं। यह हादसा एक दर्दनाक घटना है, जिसने एक परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।