A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकिशनगंजबिहार

छह माह से न्याय के लिए भटक रही नाबालिग रेप पीड़िता

शादी का झांसा देकर नाबालिग  से किया दुष्कर्म, एक युवक समेत, कई लोगो पर मामला दर्ज|

नाबालिग को शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। वीडियो बनाकर पीड़िता को चुप रेहनी की देता था धमकी. पीड़िता ने पांच माह पहले पुलिस में की शिकायत दर्ज। एक युवक और कई नामदज पर मुकदमा दर्ज पीड़ित ने कहा नहीं मिला अभी तक न्याय।

किशनगंज: पोठिया प्रखंड के नाबालिग ने 24 वर्षीय एक युवक पर दुष्कर्म का मामला 11 मार्च  2024 को कांड संख्या 10/24 दर्ज किया था। पीड़िता का आरोप है कि गाँव के ही युवक ने नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया था। इस मामले में युवक के साथ-साथ पांच लोगो के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इन्होंने पीड़िता के साथ अभद्रता की और उसे धमकी भी दी थी। पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार कहा पांच माह बीत चुके है नहीं मिला न्याय आरोपी क़ानून के गिरफ्त से है बाहर|

17 वर्षीय पीड़िता ने किशनगंज महिला थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि उसके साथ शादी का वादा करके एक युवक ने दुष्कर्म किया है। दरअसल यह पूरा मामला 26 जनवरी 2024 से शुरू हुआ। पीड़िता ने बताया कि अपने गाँव के पडोसी घर के  युवक ने पहले दोस्ती की फिर बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाया जब लड़की ने शादी की बात कहीं तो लड़के ने शादी से इनकार कर, इसी क्रम मे लड़के ने नाबालिग पीड़िता का अर्धनग्न वीडियो एवं गंदी छवि दिखाकर मुंह बंद रखने की धमकी देने लगा  पीड़िता के पंचायती की बात कहने पर वीडियो फोटो वाइरल करने की धमकी देता था, थक-हार कर पीड़िता ने किशनगंज महिला थाना मे केस दर्ज करवाया लेकिन पीड़िता के अनुसार अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता ने आरोपी एवं नामजद अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की मांग की है|

पीड़िता ने बताया कि दोनों के परिवार की शादी को लेकर बैठक भी हुई। और गाँव के कुछ लोगो ने कहा पैसे लेकर केस वापस कर मामला रफा-दफा करलो जिससे मैं और पिता इंकार हो गए इससे नाराज़ होकर गाँव के कुछ लोगो ने हमारे घर का रास्ता बाहर से बंद कर दिया है. फिर हमने कानून का सहारा लिया लेकिन अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार|

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!