
जनपद श्रावस्ती बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले व धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने के विरोध में मंगलवार को हिंदू रक्षा समिति अवध प्रांत के बैनर तले हिंदू संगठनों ने जूनियर हाई स्कूल भिनगा से कलेक्ट्रेट तक जन आक्रोश यात्रा निकाली। कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। तथा बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार के विरोध में आवाज बुलंद की। बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न तत्काल रोकने की मांग की। हिंदू समाज का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान और भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए रैली में शामिल लोग आगे बढ़ रहे थे। पदयात्रा में शामिल सभी हिंदू संगठनों के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश में व्याप्त अमानवीय अत्याचारों व अव्यवस्था से पीड़ित हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों के परिवार तथा उनके व्यावसायिक व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व संरक्षण की मांग की।
संवाददाता चंद्रेश तिवारी की खास रिपोर्ट।