A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोटाखेलताज़ा खबरराजस्थान
Trending

भारत रत्न मेजन ध्यान चंद के जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा

जिला खेल अधिकारी श्रीमती मधु चौहान ने बताया कि देशभर में राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष में आम जनता की खेलों में भागीदारी बढ़ाने के लिए खेल गतिविधियो का आयोजन 26 अगस्त 2024 से शुरू हुआ। जिला खेल अधिकारी श्रीमती मधु चौहान ने बताया कि खेल सप्ताह के तीसरे दिन महाराव उम्मेदसिंह स्टेड़ियम नयापुरा, कोटा पर प्रातः 8ः00 बजे से बालक और बालिका वर्ग कुश्ती तथा मल्टीपरपज खेल संकुल, गुमानपुरा के इन्डोर स्टेडियम पर बेडमिटंन प्रतियोगिता करवाई गई। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अति. जिला कलक्टर (सीलिंग) श्रीमती कृष्णा शुक्ला रही। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्रीमती मुध चौहान, से.नि पूर्व जिला खेल अधिकारी श्री अब्दुल अजीज पठान, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र सचिन पाटौदिया, स्काउड गाईड के पूर्व मंड़ल सचिव यज्ञदत्त हाड़ा, अन्तराष्ट्रीय पहलवान रविन्द्र कुमार, अशोक गौतम वुशु कोच कुश्ती के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहे। बेड़मिटंन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान राहुल शर्मा प्रिसिंपल मल्टीपरजप स्कूल, श्रीमती रीना कुमारी जिला समन्वयक शिक्षा विभाग, खेल प्रभारी श्री शिवराज जी, नरेश शर्मा वार्ड पार्षद ने बेडमिटंन खेल का शुभारंभ किया। श्रीमती कृष्णा शुक्ला ने फिट इण्ड़िया शपथ दिलाई एवं कहा कि भारत की प्रचीन खेल कुश्ती जो सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। हमे आगे बढ़ाना है। प्रारंभ में राष्ट्रीय खिलाड़ी गुजंन शर्मा व विन्तोष व दिव्या शर्मा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। श्रीमती जिला खेल अधिकारी ने बताया कि कुश्ती में बालक वर्ग में 50 तथा बालिका वर्ग में 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बालक वर्ग में 35 से 40 कि.ग्रा में नवीन बोयत विजेता व राजवीर सिंह उपविजेता, 45 से 50 कि.ग्रा में मनीष गुर्जर विजेता व विषेश उपविजेता तथा 50 से 55 कि.ग्रा में नवीन गुर्जर विजेता, कुशाल बोयत उपविजेता, 60 से 65 कि.ग्रा में दीपक गुर्जर विजेता व हर्षित भारद्वाज उपविजेता, 65 से उपर कि.ग्रा में गुजन शर्मा विजेता व राकेश मीना उपविजेता रहा। इसी क्रम में बालिका वर्ग में 30 से 35 कि.ग्रा में नदंनी विजेता व सपना उपविजेता तथा 35 से 40 कि.ग्रा में खुशी यादव विजेता व एश्वर्या उपविजेता व 40 से 50 कि.ग्रा में पलक सैन विजेता व कोमल उपविजेता व 50 से 60 कि.ग्रा में दिव्या शर्मा विजेता, भूमिका गोचर उपविजेता तथा 60 से 70 कि.ग्रा में बिन्तोष योगी विजेता व हर्षिता खटाणा उपविजेता रहे। मल्टीपरपज खेल संकुल, गुमानपुरा के इन्डोर स्टेडियम पर आयोजित हुई बेडमिटंन प्रतियोगिता कुल 40 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। बालक वर्ग में अमन खांन विजेता, रूपेश गुप्ता उपविजेता रहें। इसी प्रकार बालिका वर्ग मे पल मीना विजेता तथा सुनेना उपविजेता रही। विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को समापन समारोह पर पारितोषित दिया जाएगा। प्रतियोगिता समाप्ति के पश्चात् सभी खिलाड़ियो को अल्पाहार दिया गया। कार्यक्रम समन्यवयक यज्ञ दत्त हाड़ा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। खेल सप्ताह के चौथे दिन दिनांक 29.08.2024 को भारत रत्न मेजन ध्यान चंद के जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा तथा हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन रामदास नगर चौराहा, पूनम कॉलोनी, स्टेशन रोड़, कोटा पर पर किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!