ग्राम प्रधान जगत कि दबंगई व लापरवाही का कहर झेल रहे जगत बासी ग्राम प्रधान कि मनमानी
बदायूँ-ग्राम पंचायत जगत की लापरवाही सेअत्यधिक जलभराव के कारण पूरे मुहल्ले बालो का निकास पूर्णतया अवरुद्ध है बतादें कि ग्राम जगत में रामरतन मौर्य के घर से पातीराम पाली के घर तक अत्यधिक जलभराव, कीचड़ के कारण पूरे मुहल्ले बालों का आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध है।ग्राम प्रधान से कहा तो कह दिया कि इस मुहल्ले के लोगों ने हमें वोट नहीं दिए हैं यह काम नहीं कराएंगे जिसके संबंध में पंचायत सचिव/खंडविकास अधिकारी से लेकर मुख्यविकास अधिकारी, जिलाधिकारी तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी कई बार मिट्टी डलबाकर पक्का सी सी निर्माण कार्य कराने के लिखित शिकायती पत्र दिए जा चुके हैं परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई।शासन प्रशासन लगातार चुप्पी साधे हुए है किसी भी अधिकारी के कान पर जूं नहीं रेंगा।उपरोक्त मामले में ऐसी स्थिति बनी हुई है कि मुहल्ले बालों का जीना दूभर हो गया है कोई भी सुनने बाला नहीं है मच्छरों के पनपने से ग्रामीणों को हैजा,मलेरिया, डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है स्थिति बद से बदतर हो गई है निकट भविष्य में यदि मिट्टी डलबाकर पक्का सी सी निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो ग्रामीणों का जीवन खतरे में पहुंचने की प्रबल संभावना है