
नाचना के भारेवाला गांव में प्रेम प्रसंग के चलते युवक हत्या।
पति ने पत्नी के भाई के साथ मिलकर की हत्या।
संवाददाता कोजराज परिहार ।
जैसलमेर के पुलिस थाना नाचना क्षेत्र के भारेवाला गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या की गई।
हजरत अली पुत्र बरकत खान निवासी भारेवाला 26.8. 2024 को रात को 9:00 बजे अपनी दुकान बंद कर घर को निकाला था मगर दूसरे दिन सुबह तक नहीं पहुंचने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
और 31.8. 2024 को मृतक के चाचा अयुब खा पुत्र शेर मोहमंद ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मुख्तियार का पुत्र नूर मोहम्मद पीराने खान निवासी भारेवाला के खिलाफ नाम जद मुकदमा दर्ज कर बताया को मेरे भतिज को मारकर कन्ही गायब कर दिया है इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुवे ।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी द्वारा गोपाल सिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण को मामले की जांच करने के निर्देश दिए ।
निर्देश की पालना करते हुवे संजीव कटेवा वृताधिकारी वृत नाचनके सुपरविजन में प्रेमाराम थाना अधिकारी नाचना व भारमल प्रभारी डीएसटी कैंप नाचना के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और नाम जद आरोपियों से पूछता की गई जिससे आरोपियों ने हजरत अली के साथ मारपीट कर गांव से 20 किलोमीटर दूर चारणवाला 250 आरडी के पास रेट के टीलों में दबाई हुवी बॉडी को बरामद की गई ।
मृतक की लाश को उप जिला अस्पताल पोकरण मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द की गई ।
और मुल्जिममान को माननीय न्यालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया आगे पूछताछ जारी है ।