A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरहरियाणा

शहर कालावाली के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

लोकेशन कालावाली

रिपोर्टर इंद्रजीत

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया|कार्यक्रम की शुरुआत में समस्त स्टाफ ने डॉ.राधाकृष्णन सर्वपल्ली और माता सावित्री बाई फूले जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए|छात्रों ने सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया|सातवीं कक्षा के विद्यार्थी पंकज और प्रिंस ने डॉ.राधाकृष्णन जी के जीवन पर विस्तारपूर्वक बताया कि डॉ.राधाकृष्णन के छात्रों ने उनके जन्मदिवस को विशेष दिवस के रूप में मनाना चाहा तो उन्होंने अपने जीवन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इजाजत दी ताकि समाज में शिक्षको के योगदान को याद किया जा सके|छात्र प्रहलाद और आर्यन ने कविता उच्चारण किया| मैडम मंजू और सुनीता रानी ने माता सावित्री बाई फूले जी के महिलाओं को शिक्षित करने के लिए किए गए संघर्ष के बारे में बताया| शिक्षक रुपिन्द्र कुमार और जगसीर सिंह ने छात्रों को शिक्षा शिक्षार्थी और शिक्षक के आपसी संबंध के बारे में बताया| मंच संचालन मैडम खुशबू और सोनिया ने निभाया साथ में उनके विद्यार्थी रहें| विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया|शिक्षक मनोहर खनगवाल और शिक्षिका रेणु बाला ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छी आदतों को अपनाने,अनुशासन में रहने तथा अच्छे संस्कारों को अपनाने के लिए प्रेरित किया| कार्यकारी प्राचार्य गुरदीप सिंह ने समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी| इस अवसर पर तरसेम कौर,नीरज लाल,नम्रता गोयल,हरपाल सिंह,ममता,विनोद,सुमन,किरनपाल कौर,शारदा, दमन गोदारा,अमनचैन,पायल शर्मा, लक्ष्मी,अमनप्रीत स्टाफ सदस्य मौजूद रहें|

Back to top button
error: Content is protected !!