
उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेले गोगामेड़ी मंदिर में अबकी बार खास तौर से रखी निगरानी विनोद खन्ना गोगामेड़ी लोकदेवता श्री जाहरवीर गोगाजी महाराज मंदिर गोगामेड़ी में श्रद्धा और आस्था के साथ श्रद्धालुओं के द्वारा दानस्वरुप दी जाने वाली नकद भैंट राशि के सरकारी खजाने पर गोगाजी महाराज का सख्त पहरा गोगाजी महाराज के जागरूक श्रद्धालुओं गोगामेड़ी में संचालित धर्मशाला के प्रतिनिधियों मेला ठेकेदारों समेत आरएसएस व विश्व हिन्दू परिषद की टीम मिल कर यहां आने वाले श्रद्धालुओं को चोरों डकैतों उठाईगिरों और झपकी गैंग से बचाने का कर रहे हैं भरपूर प्रयास हालांकि पुजारियों की आड़ मे अनाधिकृत रूप से रहने वाले कुछ लोगों ने मंदिर के चढावे की राशि राजकोष में हानि पहुंचाने का खुब किया था प्रयास, जागरूकता के आगे चिटकी और उठाईगिरी गैंग के प्रयास हुए विफल हर साल की भांति इस साल नहीं चली झपकी गैंग की चिटकी और चवन्नी देवस्थान विभाग के ईमानदार और कर्मठ अधिकारी गौरव सोनी व उनकी टीम के सराहनीय प्रयासों से इस बार मंदिर के चढावे की नगद दान राशि गोगाजी महाराज के सरकारी खजाने में होगा रिकॉर्ड तोड़ इजाफा गोगा जी महाराज के मंदिर गोगामेड़ी में माथा टेकने के लिए हरियाणा से आई एक लड़की जिसका नाम मीनू राणा था वह जब धोक लगाने बैरिकेडिंग्स लाइन में लगी तो ठीक गोगा जी मंदिर के गेट के पास उनके साथ से रुपए मंदिर में सेवा देने वाले सेवक ने छीन लिए तब से वह लड़की मीनू राणा आज तक बैरिकैडस पर खड़ी होकर जोर जोर से आवाज़ लगाती है कि यात्री कृपया ध्यान दें दान राशि आप दान पात्र में ही डाले उनका सराहनीय कार्य देख लोग सोशल मीडिया पर वायरल विडियो के दीवाने हुए हैं और सर्व समाज के लोग उनके साथ आये है