A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 90 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना राजगढ़ व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस द्वारा 90 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार, मौके पर 10 कुतल लहन व भट्टीया तथा शराब निर्माण में प्रयुक्त सामाग्री/उपकरणों को किया गया नष्ट –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिकी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 05.09.2024 को थाना राजगढ़ व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत कजड बस्ती में दबिश देकर 03 नफर अभियुक्तों 1. चन्द्रशेखर कजड़ पुत्र स्व०महेशचन्द्र कंजड़. 2. चन्द्रभान उर्फ राजा कंजड़ पुत्र चन्द्रशेखर, 3. पृथ्वीश उर्फ पिटू पुत्र स्व०किशनलाल निवासीगण राजगढ़ कंजड़ बस्ती थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर 06 अदद प्लास्टिक की पीपीया, प्रत्येक 15-15 लीटर में रखी कुल 90 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद किया गया तथा मौके पर 10 कुतल लहन व भड्डीया तथा शराब निर्माण में प्रयुक्त सामाग्री/उपकरणों को नष्ट किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु०अ०स०-119/2024 धारा 60(1),60 (2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1. चन्द्रशेखर कंजड़ पुत्र स्व०महेशचन्द्र कजड़ निवासी राजगढ़ कजड़ बस्ती थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 54 वर्ष। 2. चन्द्रभान उर्फ राजा कंजड़ पुत्र चन्द्रशेखर निवासी राजगढ़ कंजड वस्ती थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 27 वर्ष। 3. पृथ्वीश उर्फ पिंटू पुत्र स्व०किशनलाल निवासी राजगढ़ कंजड़ बस्ती थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 51 वर्ष।

विवरण बरामदगी-

06 अदद प्लास्टिक की पीपीया में रखी, प्रत्येक 15-15 लीटर (कुल 90 लीटर) कच्ची देशी शराब। शराब बनाने में प्रयुक्त पात्र/उपकरण 02 अदद टीन, 02 अदद पतेली व 02 अदद भाप के लोहे का उपकरण।

पंजीकृत अभियोग-

मु०अ०सं०-119/2024 धारा 60(1), 60(2) आबकारी अधिनियम थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- थानाध्यक्ष राजगढ अमित कुमार मय पुलिस टीम।

आबकारी निरीक्षक-राहुल कुमार क्षेत्र-4 मीरजापुर मय टीम। आबकारी निरीक्षक-सांरभ वर्मा क्षेत्र-3 मीरजापुर मय टीम।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!