अयोध्या
रेप पीड़िता के परिजनों ने दरवाजे पर पहुंचे सांसद अवधेश प्रसाद से मिलने से इंकार कर दिया।और रात के अधेरे में आने पर किसी अनहोनी की संका जताते हुए कहा कि रात में मिलने क्यों आए हो।देखते ही देखते आस पास के लोग भी इकठ्ठा हो गए।और गांव वालो ने सांसद का विरोध करना शुरू कर दिया।जिससे सपा सांसद को उल्टे पांव बैरंग वापस होना पड़ा।विदित हो की बीते 2सितंबर को दलित लड़की के साथ रेप की घटना हुई थी।जिसमे शाहबान मुख्य आरोपी है।जिसे 5 सितंबर को स्थानीय पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया ।इस मामले में भाजपा ,बसपके नेताओ ने पीड़िता से मुलाकात की थी।इसी क्रम में शनिवार की रात सपा सांसद अवधेश प्रसाद गांव पहुंचे।उनको देखते ही पीड़ित ने कहा कि हम fir के लिए भटकते रहे।मामला दर्ज होने के बाद अब आप आ रहे हैं।वो भी रात के अधेरे में।दूसरी तरफ सांसद के आने की खबर सुनते ही वहा ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।टार्च तथा मोबाईल की की रोशनी में लोग सांसद से बात कर रहे थे।और कहा कि गांव में अभी तक सड़क बिजली की व्यवस्था अभी तक नही है।ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता दे सांसद अवधेश प्रसाद बैरंग वापस लौट गए।
2,549 Less than a minute