[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंडताज़ा खबरधनबाद

केंद्रीय कोयला खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे धनबाद में

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

08/09/2024

रिपोर्टर तबरेज अंसारी

जनपद पुटकी

स्थान धनबाद

 

पुटकी : केंद्रीय कोयला खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे रविवार को डब्लू जे एरिया अंतर्गत मुनीडीह के भूमिगत खदान का निरीक्षण करने पंहुचे। क्षेत्रीय जीएम अरिंदम मुस्तफी के नेतृत्व में अधिकारियों के दल ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात श्री दुबे साढ़े ग्यारह बजे प्रोजेक्ट के भूमिगत खदान के अंदर गए एवं मेन पम्प स्टेशन,हॉलेज स्टेशन का निरीक्षण किया,श्रमिकों से बात की।वहीं खदान निरिक्षण के पश्चात श्री दुबे ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि कोयला खनन की प्रक्रिया को नजदीक से देखा है साथ ही श्रमिक कैसे विपरीत परिस्थितियों में कोयला खनन कर रहे हैं उसका भी निरीक्षण किया मैंने । उनके साथ सीएमडी सिमरन दत्ता,निदेशक कार्मिक एम के रमैया, निदेशक तकनीकी संजय कुमार सिंह,जीएम अरिंदम मुस्तफी, मुनीडीह प्रोजेक्ट ऑफिसर एसके पांजा, पीओ सन्नी राव,वीएस बर्णवाल आदि मौजूद थे। वहीं लेद मशीन चलाने वाले  कर्मी अमृति प्रधान एवं कैंप लेम्प मेंटेनन्स करने वाली फुलकुमारी को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मंत्री  दुबे ने प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

[yop_poll id="10"]
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!