A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेश

आगरा में मंडलायुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में संघ एम डैशबोर्ड मंडलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्

मण्डलायुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में सीएम डैश बोर्ड व मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

आगरा. 19 जून 2025. आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में आज गुरूवार को सीएम डैश बोर्ड व मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम प्रदेश सरकार द्वारा जुलाई माह में चलाए जाने वाले वृक्षारोपण अभियान के संबंध में वन संरक्षक अधिकारी श्री अनिल पटेल जी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। कहा कि सभी विभागों को वृक्षारोपण करने का लक्ष्य मिल चुका है। तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं। 10 दिन बचे हैं, वृक्षारोपण हेतु चिन्हित स्थलों पर गढ्ढा खुदान का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठन/संस्थाओं, स्कूली बच्चों और आमजन का भी सहयोग लेते हुए वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाना है। इसी क्रम में आयुक्त महोदय ने अपेक्षा जताई की कि सभी विभाग अपने कार्यालय परिसर में भी वृक्षारोपण करें। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी अपने जिलोें में पंचायतों व ग्राम प्रधानों का भी सहयोग लें। सभी इस बात का ध्यान रखें कि जो जितने पौधे लगाये जाएं, उनका पूरी तरह से देखभाल करने का प्रयास किया जाए।

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की गयी। रैकिंग में मैनपुरी 15वें, फिरोजाबाद 23वें, मथुरा 56वें और आगरा 61वें स्थान पर रहा। पीएम सूर्य घर योजना में फिरोजाबाद – मथुरा की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। दैनिक आपूर्ति में आगरा, पीएम कुसुम योजना में मथुरा, नमामि गंगे में मैनपुरी और हर घर नल योजना में फिरोजाबाद की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। फैमिली आईडी, 15वां और 5वां वित्त आयोग में चारों जिलों की रैकिंग खराब रही। पर्यटन में आगरा, पशु कृत्रिम गर्भाधान में मैनपुरी, युवा कल्याण में मथुरा की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। पीडब्लूडी के लगभग सभी कार्यों में चारों जिलों की रैकिंग खराब होने पर मण्डलीय अधिकारी पर नाराजगी जताई। आगामी माह से सुधार लाने के निर्देश दिए।

मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा में सर्वप्रथम गौशालाओं की स्थिति की समीक्षा की। निर्माणाधीन अस्थायी/स्थायी गौसंरक्षण केन्द्र, नये शेड के विस्तारीकरण में शून्य प्रगति होने पर आयुक्त महोदय द्वारा संबंधित अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने मथुरा में गौ सरंक्षण केन्द्र मगोर्रा का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने तथा फिरोजाबाद हाथवन्त में नवनिर्मित गौ संरक्षण केन्द्र को हैण्डओवर करने के निर्देश दिए। गौवंश संरक्षण को लेकर कहा कि अभी भी चारों जिलों में कई आवारा गौवंश खुले में घूम रहे हैं, उन सभी को इन गौशालाओं में संरक्षित किया जाए। रिक्त पड़े लिंग गोचर भूमि में चारा बोये जाने के निर्देश दिए।

पंचायती राज में पूरे आगरा मण्डल में अवशेष 74 ग्राम को माॅडल ग्राम घोषित किए जाने हेतु सभी पैरामीटर्स में संतृप्त किए जाने एवं सभी माॅडल ग्राम का शत प्रतिशत सर्वे किए जाने के निर्देश दिए गये। फिरोजाबाद में पंचायत भवन में काॅमन सर्विस सेन्टर संचालन की प्रगति बढ़ाए जाने को कहा। पंचायत सहायक के रिक्त पदों पर भर्ती की जाए। जीरो पाॅवर्टी प्रगति की समीक्षा में निर्देश दिए कि चिन्हित सभी लक्षित परिवारों को वर्तमान सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। राशन कार्ड, आयुष्मान, महिला कल्याण और दिव्यांग जन में भी अवशेष पात्रों को लाभान्वित किया जाए।

आगरा मण्डल में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में सोलर पैनल स्थापित किए जाएं। सभी परिषदीय विद्यालयों में विद्युत संयोजन और बाउण्ड्रीवाॅल निर्माण कराया जाए। सीएसआर, सांसद निधि अथवा अन्य मदों के माध्यम से फण्ड जुटाकर फर्नीचर की व्यवस्था करते हुए सभी विद्यालयों को पूर्ण संतृप्त बनाए जाने के निर्देश दिए। नामांकन पर कहा कि विगत शैक्षिक वर्ष की अपेक्षा वर्तमान सत्र में अधिक नामांकन होने चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के भुगतान जारी करने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना में सीनियर सिटीजन के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएं। उपचारित लाभार्थियों को ससमय योजना का लाभ दिलाए जाने की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। पीएम सूर्य घर योजना एवं रूफ टाॅप सोलर एनर्जी को लेकर महोदय ने धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की, प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं 1 जुलाई से शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण करने तथा समुचित साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिए।

कृषि विभाग के अन्तर्गत किसान पंजीकरण में सुधार लाया जाए। फिरोजाबाद में बैंक क्रेडिट लिंकेज की प्रगति बढ़ाई जाए। खाद्य विभाग में उचित दर की माॅडल दुकानों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर पुरानी दुकानों को शिफ्ट किए जाने के निर्देश दिए। सीएम युवा उद्यमी अभियान को लेकर महोदय ने कहा कि फिरोजाबाद, मथुरा और मैनपुरी में ध्यान देने की जरूरत है, लक्ष्य के सापेक्ष मार्जिन मनी का वितरण किया जाए। दिव्यांग जन पेंशन में कोई भी सत्यापन अवशेष न हो, प्रक्रिया लगातार चलती रहे।

आगरा मण्डल की 50 करोड़ की लागत से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आगरा में पुलिस लाईन में ट्रांजिट हास्टल का निर्माण कार्य लक्षित जुलाई माह तक कार्य पूर्ण किया जाए। शिल्पग्राम में यूनिटी माॅल का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए। आगरा लेडी लाॅयल महिला चिकित्सालय परिसर में विस्तारीकरण कार्य शुरू किया जाए। मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे से पागल बाबा मंदिर तक 4 लेन निर्माण कार्य के निर्देश दिए। शिवाजी महाराज संग्रहालय का निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। वृदांवन स्थित नदी के घाटों के विस्तार एवं सौन्दर्यीकरण परियोजना में आ रहे अवरोध को सिंचाई विभाग को स्थानीय स्तर पर निराकरण के लिए कहा। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत फिरोजाबाद में धीमी गति से चल रहे कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

अंत में यूनीसेफ द्वारा आगरा मण्डल के चारो जिलों में चलाए जा रहे अभियान और कार्यों की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया गया। निर्देश दिए गये कि सभी एमओआईसी अपनी कोल्ड चैन की माॅनीटरिंग करें, कमियों को सुधारें। जिन जिलों में एएनएम के पास गर्भवती महिला की जांच के उपरकण नहीं हैं, सीएमओ तत्काल व्यवस्था कराएं। प्रत्येक सत्र के लिए सुपरवाइजर की ड्यूटी लगायी जाए जो सत्र के लाॅजिस्टिक्स पूरे कराएं और वीएबी बच्चों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। वैक्सीनेशन की साप्ताहिक बैठक में समीक्षा की जाए। डायरिया नियंत्रण अभियान को सफल बनाने हेतु सभी आशाओं को घर-घर जाकर सम्पर्क करने एवं 5 साल से कम बच्चों के परिवार में ओआरएस का वितरण करने के निर्देश दिए।

बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री उमेश मणि त्रिपाठी, अपर आयुक्त न्यायिक श्रीमती कंचन शरन, अपर आयुक्त प्रशासन श्री राजेश कुमार, जिलाधिकारी आगरा श्री अरविंद मलप्पा बंगारी, जिलाधिकारी मथुरा श्री सी पी सिंह, जिलाधिकारी फिरोजाबाद श्री रमेश रंजन, जिलाधिकारी मैनपुरी श्री अंजनी कुमार सिंह, आगरा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, मैनपुरी सीडीओ श्रीमती नेहा बंधु, मथुरा सीडीओ श्री मनीष मीना एवं सभी मण्डलीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!