
*थाना किरावली*
*पुलिस टीम ने 03 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार।* —–दिनांक 7 सितम्बर 2024 को थाना किरावली क्षेत्रान्तर्गत दाऊडी पुल के पास से तीन गांजा तस्करों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 किलो 581 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना किरावली पर मुकदमा अपराध संख्या 248 / 24 धारा 8 /20 एनटीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है तथा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे उड़ीसा से लाकर पैकेट बनाकर क्षेत्रों में बेचते थे। अभियुक्तों को सक्षम न्यायालय में पेश कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
एसीपी अछनेरा द्वारा वीडियो के माध्यम से दी गई बाइट
[yop_poll id="10"]