
दुगोला कार्यक्रम में छाया रहा भक्तिमय गीतों का जलवा
उदवंतनगर। प्रखंड क्षेत्र के एड़ौरा गांव में समाजसेवी लल्लू यादव के माता की श्राद्ध कर्म के अवसर पर भजन संध्या सह दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भोजपुर जिले के नामचीन कलाकारों ने समां बांधे। मुकाबला ब्यास गोपाल राय,नरगदा व ब्यास राम शंकर सिंह,बिंदगांवा के बीच के हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में कलाकारों तथा मौजूद गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।पूरा कार्यक्रम भोजपुरी भजन व भगवत प्रसंग के इर्द-गिर्द रहा।राम आयेंगे तो अंगना बुहारेंगे से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सबसे पहले ब्यास रामा शंकर सिंह ने सरस्वती वंदना से शुरूआत की। देवी गीत व हनुमान जी की बंदना पर लोग भक्तिमय माहौल में डूब गए।सुमिरन में आई जईतू देवी मइया ,शेर पर सवार अष्टभुजी महारानी जग कल्याणी,जाहि दिन होईब नापता बंद होई खाता ए उधो,माटी के इ बनल शरीरिया माटी में मिल जाई जैसे गीतों को ब्यास गोपाल राय ने प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम का संचालन बीरेंद्र ब्यास ने किया। धन्यवाद ज्ञापन लल्लू यादव ने किया।वादन दल में नाल वादक गजेन्द्र कुमार व मिठाई लाल,बऐंजू वादक प्रभंजन कु व नथुनी सिंह, संयोजक शैलेन्द्र कुमार,छाल वादक सुशील,सोनू, मिठाई, अमित ने अपने कला का प्रदर्शन किया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राम बचन सिंह, पैक्स अध्यक्ष परमानंद सिंह उर्फ पप्पू,नागा ब्यास, सरोज ब्यास,सीताराम चौधरी मुख्य थे।