[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबिहार

15 सितंबर को टीबीटी अवार्ड सम्मान समारोह में शामिल होंगे सभापति अवधेश नारायण सिंह

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

15 सितंबर को टीबीटी अवार्ड सम्मान समारोह में शामिल होंगे सभापति अवधेश नारायण सिंह

उदवंतनगर। लॉ कॉलेज पटना में 15 सितंबर को आयोजित होने वाले टीबीटी शिक्षक सम्मान समारोह में बिहार विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह शामिल होंगे। राज्यपाल महोदय के भी आने की संभावना है। जानकारी देते हुए टीबीटी मंच के राज्य एडमिन शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि फेसबुक मंच द्वारा प्रत्येक वर्ष वैसे शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान किया जाता है जिन्होंने पूरे वर्ष नवाचार, गतिविधि एवं नए नए तकनीक से बच्चों को पढ़ाने का कार्य करते हैं। टीबीटी फेसबुक ऑनलाइन शैक्षणिक मंच है जहां बिहार के सभी 38 जिलों के अनुभवी शिक्षक अपने ज्ञान, अनुभव, कौशल, नई-नई तकनीकी विद्या, नवाचार, गतिविधि के माध्यम से बीडीओ बनाकर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का कार्य करते हैं।ये सभी सरकारी स्कूल के शिक्षक होते हैं। राज्य स्तरीय टीबीटी सम्मान समारोह में राज्य के लगभग सवा दो सौ शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में माननीय राज्यपाल महोदय को आमंत्रित किया गया। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह एवं अन्य गणमान्य मंत्री सम्मान समारोह में शामिल होंगे । शिक्षाविद् गणितज्ञ के सी सिंहा एवं गुरु रहमान सहित अन्य कई शिक्षाविद शामिल होंगे। डॉ शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह से शिक्षकों का मान सम्मान बढ़ेगा तथा अनुभवी शिक्षक छात्रों को अपना बेहतर दे सकेंगे। भोजपुर जिले से इस बार आठ शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

[yop_poll id="10"]
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!