
हाई स्कूल रात्रि प्रहरी संघ का धरना प्रदर्शन
आरा। हाई स्कूल रात्रि प्रहरी संघ के बैनर तले बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे किया गया।धरनार्थियों ने कहा कि वेतन बकाया 10 से 15 महीने रहता है और बकाया बेतन के साथ मात्र 5000 बेतन वो भी समय पर नही मिलता है। बेतन आने के बाद भी डीओ ऑफिस से मिलने मे 1 माह लग जाता है। हम लोग को आन लाइन के माध्यम से वेतन भुगतान हो। जो न्यूनतम मजदूरी है ओ मिलना चाहिए साथ ही सेवा काल 60 साल का होना चाहिए।धरनार्थियों मे संघ के अध्यक्ष गजेद्र कुमार, सचिव कमलेश कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, जयनाथ राम, हरेंद्र कुमार, रवि कुमार, रमाकांत सिह, प्रताप कुमार, चपू कुमार, टुना राय सहित कई शामिल रहे।
[yop_poll id="10"]