
बिना राजस्व विभाग अधिकारी के चल रहा समाधान दिवस,
अंबेडकरनगर!
आज शनिवार को अकबरपुर कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया!
जिसमें शहर कोतवाल वीरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा फरियाद लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया! और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया! जिसमें जमीन से संबंधित मामले व अन्य मामले शामिल थे! लेकिन समाधान दिवस पर थाने में राजस्व विभाग के कोई भी अधिकारी देखने को नहीं मिले! आखिरकार बिना राजस्व विभाग अधिकारी के राजस्व विभाग का मामला कैसे होगा खत्म, वही समाधान दिवस पर मुख्य रूप से शहर कोतवाल वीरेंद्र बहादुर सिंह चौकी प्रभारी अरिया विकास गौतम, उप निरीक्षक राकेश कुमार, व थाने के संबंधित लोग मौजूद रहे!!