
1959-60 रणजी सत्र में बिहार टीम बंगाल को हराकर पूर्वी क्षेत्र में विजेता रही थी। यह 3 दिवसीय रणजी मैंच 9,10,11 जनवरी 1960 को जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में खेला गया था।बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 115 रन बनाए। बंगाल के लिए एसके खन्ना ने 31 रनों की पारी खेली थी।बिहार के लिए बोस ने 6 व दास ने 3 विकेट लिए थे।बिहार ने अपनी पहली पारी में 159 रन बनाकर 44 रनों की बढ़त बंगाल पर बना लिए थे।बिहार के लिए भंडारी ने 62 व नंदा ने 35 रनों का योगदान दिया था। बंगाल के लिए मुखर्जी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट लिए थे।बंगाल अपनी दूसरी पारी में 295 रन बनाए बंगाल के लिए स्वर्णजीत सिंह ने 70 व भट्टाचार्य ने 69 रनों की पारी खेली थी।बिहार के लिए बोस ने 5 व दास ने 3 विकेट हासिल किए थे।लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार ने 255 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे।दास ने 86 व सान्याल ने 67 रनों की पारी खेली थी।बंगाल के लिए मुखर्जी ने 3 विकेट लिए। बंगाल के लिए दोनों पारी में मुखर्जी ने कुल 11 विकेट हासिल किए। बिहार ने इस मैंच को 2 विकेट से जीता था । इस जीत के साथ बिहार एस दास की कप्तानी में पूर्व क्षेत्र में पहली बार विजेता हुई थी।