
दरभंगा में 305.250 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
दरभंगा, 10 मार्च 2025: होली के मद्देनजर मद्य निषेध विभाग ने विशेष अभियान तेज कर दिया है। सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार के नेतृत्व में दरभंगा में सघन जांच जारी है।
गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-27 बिजली मोड़ के पास टाटा मोटर्स के नजदीक एक कंटेनर (BR 07GC 2089) से 305.250 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की गई। आरोपी राकेश कुमार, निवासी माधोपट्टी, कमतौल को गिरफ्तार किया गया।
सहायक आयुक्त ने कहा कि बिहार में शराबबंदी सख्ती से लागू है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।