
दरभंगा में SMILE योजना के तहत भिक्षावृत्ति निवारण और पुनर्वास पर अहम बैठक
दरभंगा, 03 मार्च 2025: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित SMILE योजना के तहत भिक्षावृत्ति निवारण और पुनर्वास को लेकर दरभंगा समाहरणालय स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन ने की, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
भिक्षुओं को मुख्यधारा में जोड़ने की पहल
जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन ने बैठक के दौरान कहा कि भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों का पुनर्वास आवश्यक है, उन्हें कौशल विकास प्रशिक्षण देकर मुख्यधारा में जोड़ा जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि भिक्षुओं का व्यक्तिगत प्रोफाइल तैयार किया जाए और सर्वेक्षण कार्य में पुलिस, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और धार्मिक संस्थाओं से समन्वय स्थापित किया जाए।
मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना का क्रियान्वयन
दरभंगा जिले में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। इस योजना के तहत:
✔ भिक्षुओं का सर्वेक्षण किया जाएगा।
✔ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।
✔ स्वावलंबन राशि देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा।
✔ भिक्षुकों के बच्चों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी।
✔ भिक्षुकों को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा।
✔ पुरुष भिक्षुकों को पुनर्वास गृह (सेवा कुटीर) में अल्पकालीन आवास की सुविधा दी जाएगी।
बैटरी चालित साइकिल के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
इस बैठक के दौरान संबल योजना के तहत बैटरी चालित साइकिल की स्वीकृति के लिए जिला स्क्रीनिंग समिति की बैठक भी आयोजित की गई।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री कुमार प्रशांत, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सुश्री नेहा कुमारी, श्रम अधीक्षक श्री किशोर कुमार झा, श्री पंकज कुमार सिन्हा, डॉ. रवि कुमार, श्री मनमोहन सरावगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सरकार की इस पहल का उद्देश्य दरभंगा जिले को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाना और समाज के वंचित वर्ग को आत्मनिर्भर बनाना है।