
08 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत, मुकदमों के त्वरित निपटारे पर जोर
दरभंगा, 03 मार्च 2025: राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के मद्देनजर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री विनोद कुमार तिवारी ने जिले के अंचलाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि सुलहयोग्य मामलों को लोक अदालत में भेजा जाए, ताकि मामलों का त्वरित और सौहार्दपूर्ण निपटारा संभव हो सके।
उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित मुकदमों के अलावा सरकारी विभागों में फंसे विवादों का भी समझौते के आधार पर समाधान किया जाएगा। “मुकदमों के निष्पादन की यह व्यवस्था जनता के हित में है,” उन्होंने अंचलाधिकारियों को लोक अदालत के फायदों से अवगत कराते हुए कहा।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री रंजन देव ने सभी संबंधित अधिकारियों से निष्पादन योग्य मामलों की सूची जल्द उपलब्ध कराने और उन्हें निपटारे के लिए तैयार कर प्राधिकार कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया।
इसके अलावा, प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिले के थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर लोक अदालत संबंधी नोटिसों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि “शत-प्रतिशत नोटिस तामिल कराए जाएं और पक्षकारों तक समय पर पहुंचें।”
राष्ट्रीय लोक अदालत 08 मार्च को आयोजित की जाएगी, जहां पक्षकारों को बिना लंबी कानूनी प्रक्रिया के त्वरित न्याय मिलने का अवसर मिलेगा।