
सीवान
जिले में इंटर परीक्षा के कॉपियों की जांच के लिए केंद्र बना दिये गए है। इंटर के कॉपियों की 5 केन्द्र बने। जहाँ दो लाख 30 हजार 544 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका की जांच की जाएगी। डीएवी हाई स्कूल सीवान में 48 हजार 906 अभ्यर्थियों की उत्तर पत्रिका की जांच की जाएगी तो वहीं डीएवी हाई स्कूल पार्ट टू में 45835 में अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका की जांच की जाएगी। श्रीमती राजवंशी देवी बालिका उच्च विधालय में 41 हजार 652 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका की जांच की जाएगी।वी एम हाई स्कूल में 46 हजार 792 अभ्यर्थियों के उत्तर पुस्तिका की जांच की जाएगी। जेड ए इस्लामिया पीजी काॅलेज में 47 हजार 359 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका की जांच की जाएगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के कॉपियों की मूल्यांकन हेतु केंद्र का निर्धारण समिति द्वारा कर दिया गया है।इंटरमीडिएट परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन 27 फरवरी से शुरू होकर आठ मार्च तक होगा।जिसके लिए पांच मूल्यांकन केंद्र जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज सीवान, डीएवी हाइ स्कूल सीवान, डीएवी हाइ स्कूल सीवान पार्ट-2, श्रीमति राजवंशी देवी बालिका उवि सीवान व वीएम हाइ स्कूल सीवान पार्ट टू को केंद्र बनाया गया है। बताते चलें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा एक फरवरी से 15 फरवरी तक हुई थी। इधर मूल्यांकन को लेकर परीक्षक की सूची जारी करते हुए मूल्यांकन केंद्र निदेशक व सुपरवाइजर की नियुक्ति कर दी गयी है। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चयनित के मूल्यांकन केंद्रों पर व्यवस्था की तैयारी अंतिम चरण में है।कापी जांच में गड़बड़ी की शिकायतों को दूर करने के लिए जांचकार्य में लगाए जा रहे सभी परीक्षकों को समय पूर्व ही बारकोडेड उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन प्रक्रिया की जानकारी दे दी जाएगी। डीईओ ने बताया कि 27 फरवरी से 8 मार्च तक इंटर कीकॉपी का मूल्यांकन और जांच होगी। मूल्यांकन केंद्र पर प्रतिनियुक्त कर्मचारी एवं पदाधिकारी में से मात्र मूल्यांकन केंद्र निदेशक एवं स्टैटिक दंडाधिकारी को ही सरकारी कार्य के लिए मोबाइल फोन के प्रयोग की अनुमति है।
केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू
सभी मूल्यांकन केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी।सीसीटीवी कैमरे से परीक्षक और सह परीक्षक पर नजर रखी जाएगी। सभी केन्द्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है। मूल्यांकन केंद्रों पर अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। डीईओ सहित वरीय पदाधिकारी सभी मूल्यांकन केन्द्रों पर जाकर परीक्षकों को सही तरीके से कॉपियों कीजांचकरने से संबंधित निर्देश देंगे और समय-समय पर निरीक्षण भी करेंगे।बताया कि सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया जा रहा है।साथ ही परीक्षक के तौर पर तैनात शिक्षकों को कार्यालय से परीक्षक पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। बताते चलें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर मार्च के अंत तक इंटरमीडिएट व अप्रैल के अंत तक मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की घोषणा कर चुके हैं ।
8 बजे तक मूल्यांकन केन्द्र में ले लेना होगा प्रवेश
बोर्ड ने कहा है कि सह परीक्षक, प्रधान परीक्षकों, प्रधान परीक्षकों, एमपीपी, कंप्यूटर के जानकार शिक्षक, कर्मी, सुपरवाइजर व अन्य कर्मियों को सुबह 8 बजे तक निर्धारित मूल्यांकन केन्द्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। बोर्ड ने कहा है कि प्रश्नोत्तर के अनुरूप अंक प्रदान नहीं करने, कम अंक प्रदान करने या अपेक्षा से अधिक अंक प्रदान करने समेत मूल्यांकन में किसी तरह की अनियमितता करने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।