
राशन कार्डधारियों के लिए आधार सीडिंग अनिवार्य, 31 मार्च 2025 अंतिम तिथि – डीएम
दरभंगा, 04 मार्च 2025 – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, राशन कार्डधारियों के लिए आधार सीडिंग अनिवार्य कर दी गई है। पहले इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया गया है।
जिलाधिकारी राजीव रौशन ने की अपील
दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन ने सभी राशन कार्डधारकों से अपील की है कि वे अपने राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य की आधार सीडिंग 31 मार्च 2025 तक अनिवार्य रूप से करवा लें। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर मौजूद e-POS मशीन के माध्यम से निःशुल्क कराई जा सकती है।
घर बैठे भी कर सकते हैं e-KYC
इसके अतिरिक्त, सरकार ने Facial e-KYC की सुविधा भी शुरू कर दी है, जिससे लाभार्थी अपने मोबाइल से Mera e-KYC App और AadhaarfaceRD App के जरिए e-KYC पूरा कर सकते हैं।
सीडिंग नहीं कराने पर राशन कार्ड से नाम हट जाएगा
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि किसी राशन कार्डधारी के परिवार के सदस्यों की आधार सीडिंग 31 मार्च 2025 तक नहीं होती है, तो उनका नाम 1 अप्रैल 2025 से राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा। ऐसे में वे सरकारी खाद्यान्न योजना से वंचित हो सकते हैं, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उपभोक्ता की होगी।
लाभार्थियों से अपील
सरकार ने यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने और अपात्र लाभार्थियों को सूची से बाहर करने के उद्देश्य से उठाया है। अतः सभी पात्र नागरिक जल्द से जल्द अपनी आधार सीडिंग सुनिश्चित करें, ताकि वे सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ ले सकें।