खगडियादेशबिहार

एसपी ने किया महेशखूंट थाना में पदस्थपित दारोगा देवेंद्र कुमार को निलंबित

हाजत में बंद रहते हुए पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड के अभियुक्त नीरज कुमार अपने मोबाइल फोन पे के माध्यम से रुपयों का स्थानांतरण कर रहा था .

एक प्रतिनिधि कार्य में लापरवाही के आरोप में महेशखूंट थाना में पदस्थपित दरोगा देवेंद्र कुमार को खगड़िया एसपी ने किया निलंबित | बताया गया की महेशखूंट थाना क्षेत्र के राजधाम निवासी आवेदिका स्वर्गीय वरुण सिंह की पत्नी रीता देवी के माध्यम से प्रकाश में आया की महेशखूंट पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड में गिरप्तार अभियुक्त महेशखूंट बिचली टोला निवासी जयप्रकाश चौरसिया के पुत्र नीरज कुमार के जब्त मोबाइल के द्वारा गत 4 जनवरी को एक लाख रूपये का स्थानांतरण किया गया है | जांच पड़ताल के क्रम में बैंक खाता का ट्रांजेक्शन , विश्लेषण , तकनीकी विश्लेषण एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पाया गया कि महेशखूंट थानाध्यक्ष का विधि व्यवस्था में व्यस्तता का फयदा उठाकर पुलिस अवर निरीक्षक देवेंद्र कुमार के द्वारा गत 4 जनवरी को हाजत में बंद रहते हुए पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड के अभियुक्त नीरज कुमार अपने मोबाइल फोन पे के माध्यम से रुपयों का स्थानांतरण पिता जयप्रकाश चौरसिया के खाते में और पिता के खाते से पत्नी आरती कुमारी के खाते में किया गया | इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महेशखूंट थाना में पदस्थपित पुलिस अवर निरक्षक देवेंद्र कुमार को निलंबित करते हुए एसपी ने पत्र जारी किया |
खगड़िया एसपी ने किया नजावब काम .सभी पुलिस कर्मी को लगने लगा डर.
खगड़िया एसपी का ये काम से साफ पता लगता है कि जो पुलिस कर्मी अपने काम में लापरवाही दिखाएगा उसे नौकरी से हाथ धोकर बैठना पड़ेगा. ऐसे काम से हर पुलिस कर्मी को डर लगने लगा.

Back to top button
error: Content is protected !!