छत्तीसगढ़देशरायपुर
Trending

रायपुर— रायपुर मे हो रहा अपराध रायपुर अब सुरक्षित नहीं

पुरानी रंजिश के कारण हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी कमल निषाद गिरफ्तार*

मडर का मास्टर माइंड चीकू अभी भी फरार और राहुल यादव सोनू यादव भी फरार

*पुरानी रंजिश के कारण हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी कमल निषाद गिरफ्तार*

*घटना कारित करने के चंद घंटे के भीतर पकड़ा गया आरोपी को*

प्रार्थी गजेन्द्र चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शास्त्री नगर फोकटपारा में रहता है। दिनांक 19.09.2024 के रात्रि करीबन 10.15 बजे प्रार्थी अपने घर में था उसी समय मोहल्ले के एक व्यक्ति ने प्रार्थी को आकर बताया की उसके रिश्तेदार कौशल चौहान को धारदार हथियार जैसे वस्तु से मार दिये है तथा वह किराना दुकान के पास खून से लथपथ पड़ा है तब प्रार्थी अपने साथी के साथ उक्त स्थान जाकर देखा तो कौशल चौहान किराना दुकान के सामने खून से लथपथ पडा था, जिसे ईलाज हेतु अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर द्वारा कौशल चौहान मृत घोषित किया गया। प्रार्थी द्वारा आस-पास के लोगों से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि कौशल चौहान को कमल निषाद, सोनु यादव एवं राहुल यादव के द्वारा पुरानी रंजिश के कारण उसके साथ मारपीट करते हुए उसके शरीर में छाती एवं पसली में धारदार हथियार वस्तु से लगातार वार कर उसकी हत्या कर दिये है। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 306/24 धारा 103(1), 3(9) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

मृतक कौशल चौहान

थाना देवेन्द्र नगर का गुण्डा बदमाश है जिसके विरूद्ध थाना में आर्म्स एक्ट, चोरी, मारपीट एवं जान से मारने जैसे अपराध पंजीबद्ध है जिसमें वह जेल निरूद्ध रह चुका था। मृतक के विरूद्ध थाना में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की गई है।

व घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण मे ंसंलिप्त आरोपी कमल निषाद, सोनु यादव एवं राहुल यादव की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी कमल निषाद की घटना कारित करने के चंद घंटे के अंदर ही पकड़ लिया गया है।

 

*गिरफ्तार आरोपी – कमल निषाद पिता श्याम निषाद उम्र 19 साल निवासी शास्त्री नगर फोकटपारा थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।*

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!