[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशप्रयागराज

महंत नरेंद्र गिरी की हत्या केस

3 साल पूरा होने को है अभी तक सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रही है

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

101 गवाह, सुनवाई और तारीखों में उलझा महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मामला,सिर्फ तारीख पर तारीख, एफटीआर

प्रयागराज।संगम नगरी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु हुए आज शुक्रवार को तीन साल पूरे हो गए हैं।इस केस में 20 पुलिसकर्मियों सहित 101 गवाह बनाए गए हैं,लेकिन मामला सुनवाई और तारीखों में उलझा हुआ है। 33 महीने बाद भी दो लोगों की गवाही पूरी नहीं हो पाई है।सिर्फ तारीख पर तारीख।

बता दें कि 20 सितंबर 2021 को बाघम्बरी स्थित मठ के अतिथि कक्ष में महंत नरेंद्र गिरि फंदे से लटके हुए मिले थे। अमर गिरि की तहरीर और सुसाइड नोट के आधार पर जार्जटाउन पुलिस ने महंत के शिष्य आनंद गिरि,पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा लिखा था। जांच करने के बाद पुलिस ने दिसंबर 2021 को चार्जशीट दाखिल किया। लगभग 101 गवाह बनाए गए।इसमें पुलिस अधिकारी,फॉरेंसिक के अधिकारी,महंत,आश्रम कर्मचारी समेत कई अन्य शामिल हैं।आनंद गिरि,आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी के विरुद्ध 306 और 120बी के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष राय की कोर्ट में आरोप तय किए गए।जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी गुलाब चंद्र अग्रहरि के मुताबिक अमर गिरि की गवाही के बाद केस को जिला जज संतोष राय ने एडीजे-नौ अंजू कनौजिया की कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया था।

*24 सितंबर को फिर होगी सुनवाई*

केस में अब तक अमर गिरि की एक बार गवाही हुई है,जबकि रविंद्र पुरी की गवाही पूरी चुकी है।जिरह चल रही है। अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी।वरिष्ठ लोक अभियोजक सीबीआई ने बताया कि केस में तकरीबन 101 गवाह है, लेकिन इनमें मुख्य गवाहों के ही कोर्ट में गवाही होगी।

*लेटलतीफी का माना जा रहा यह कारण*

1.केस की सुनवाई को लेकर आनंद गिरि ने केस को जबलपुर ट्रांसफर कराने के लिए याचिका लगाई थी।आनंद गिरि ने कहा था कि मामले को प्रयागराज से जबलपुर की कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया जाए।बाद में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया।

2.इस केस में अमर गिरि को मुख्य गवाह बनाया गया था।एक तारीख पर अमर गिरि ने कोर्ट में गवाही भी दी।इसके बाद कोर्ट को बिना सूचना दिए अमर गिरि फरार हो गया।नोटिस भेजने के बाद भी अमर गिरि का कोई पता नहीं चला।बाद में अमर गिरि के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया।

3.चित्रकूट जेल में बंद आनंद गिरि ने जेल ट्रांसफर कराने को लेकर याचिका लगाई थी।आनंद गिरि कहा कि जेल में किसी को उनसे मुलाकात नहीं कराई जा रही है।इसलिए उसे यूपी की जेल से हटाकर मध्य प्रदेश भेज दिया जाए।

4.इस केस में लगभग 25 तारीखें सीबीआई को दी जा चुकी है,लेकिन सीबीआई गवाह को पेश नहीं कर पा रही है।इसलिए सिर्फ तारीख पर तारीख।

*अब तक बने गवाह*

पुलिसकर्मी – 20

फॉरेंसिक -10

आश्रम स्टाफ – 05

अन्य – 66

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!