रीठी ||कटनी GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
मध्यप्रदेश शासन व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम का आयोजन जिले के प्रतयेक विकासखण्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें यह अभियान 2 अक्टूबर तक विशेष रूप से चलाया जा रहा है जिसमे मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की इकाई नवांकुर व प्रस्फुटन ग्रामों में वृहद स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर इस अभियान में स्वयंसेवियों के सहयोग से किया जा रहा है। इसीक्रम में आज रीठी विकासखण्ड के सेक्टर क्रमांक 4 की नवांकुर संस्था द्वारा ग्राम बिरुहली में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत ग्राम के नागरिकों व स्व सहायता समूह के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. तेजसिंह केसवाल ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान में सहभागिता करने के साथ साथ लोगो को भी जागरूक करने की बात कही। यदि हर व्यक्ति इस अभियान से जुड़कर व्यक्तिगत जिम्मेदारी उठा ले तो निश्चित ही सभी का विकास संभव है। इसीक्रम में विकासखण्ड समन्वयक श्री अरविंद शाह ने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है जिसमे सभी महिला व पुरूष सक्रिय रूप से अपनी अपनी भूमिका निभा कर ग्राम को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें व अपने परिवार के सदस्यों को गंदगी न फैलाने की सलाह दें। यदि हमारे अप्सपस का वातावरण दूषित होगा तो हर तरह की बीमारी उत्पन्न होंगी जिससे हम और हमारा परिवार प्रभावित होगा।इसी अवसर पर रीठी विकासखण्ड के परामर्शदाताओं की उपस्थिति रही व सभी ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत मे इस जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई गई व सभी से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही सभी नवांकुर/प्रस्फुटन व परामर्शदाताओं की समीक्षा बैठक जिला समन्वयक द्वारा ली गई जिसमें इस अभियान व आगामी कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बिरुहली की सरपंच श्रीमती शीलरानी, सचिव गुलाम आरिफ, रोजगार सहायक अमित नायक व अन्य ग्रामीणों के सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरयारपुर के मो. मुस्कीम खान, नवांकुर संस्था बरजी के श्री सुरेंद्र पाठक, प्रस्फुटन समिति पोंडी से सुरेश यादव, बिरुहली से अनीत सेन, कुम्हरवारा से गिरवर सिंह, थानोरा से इरफान खान व मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के परामर्शदाताओं में से श्री अरुण तिवारी, श्री गोवर्धन रजक, डॉ. शरद यादव, श्रीमती रुपा बर्मन की उपस्थिति रहे