A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकृषिक्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीमनोरंजन

आईसक्रीम फैक्ट्री के पानी टंकी से 4 कॉपर क्वाईल को चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

श्रवण साहू,धमतरी। चौकी करेलीबडी क्षेत्र के ग्राम नवागांव के आईसक्रीम फैक्ट्री के पानी की टंकी से 04 कॉपर क्वाईल को चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है। प्रार्थी कैलाश कुमार नारवानी साकिन गंज रोड नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर के ग्राम नवागांव में स्थित भूमी आईसक्रीम फैक्ट्री का ताला तोड़कर अझात चोर कॉपर (तांबा) का क्वाईल को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी करेलीबड़ी में अपराध कमांक 293/24 धारा 331(2),306,3 (5) बी०एन०एस० का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना दौरान करेलीबडी पुलिस द्वारा आरोपी के पतासाजी हेतु लगातार आस पास के लोगों से पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना पर संदेही निक्की नेताम, राम देवार, व गौतम देवार से कड़ाई से पूछताछ करने पर भूमी आईसक्रीम फैक्ट्री में दिनांक 23-24/09/2024 के दरमियानी रात को यह तीनों एवं इसके 01 साथी कुल 04 लोगों ने मिलकर फैक्ट्री के पीछे से दीवार फांदकर खिड़की से घुसकर पानी टंकी में लगे कॉपर(तांबा) क्वाईल पाईप को चोरी कर पाईप के टुकड़े कर प्लास्टिक की बोरी में भरकर ग्राम नवागांव नर्सरी के पास नहर में पानी व झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था आरोपियो की निशानदेही पर कॉपर पाईप का टुकड़ा 90 नग एवं 28 नग कापर पाईप का टुकड़ा कीमती 40,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 01 टीव्हीएस एक्स एल गाडी किमती 20,000रूपये को नवापारा मंडी से जप्त किया गया मामले में एक आरोपी लखन देवार फरार है। जिसकी लगातार पता पलाश कि जा रही है।आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस चौकी करेलीबडी प्रभारी उनि.अजय सिंह, सउनि० तुलसीराम मिथलेश, प्रआर.हेमंत उईके,आरक्षक यशवंत लहरी, खोगेश्वर दास, रितेश साहू,मनोहर गायकवाड व लांस नायक यमुना लाल साहु, सैनिक गोपीराम ढीडी का विशेष योगदान रहा।

Vande Bharat Live Tv News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!