जल निगम विभाग के द्वारा बनवाई जा रही पानी टंकी तालाब में तब्दील हो चुकी है!
अम्बेडकरनगर!
अकबरपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोड़रा कटारिया सम्मनपुर में गांव के बीचो-बीच बनवाई जा रही जल निगम विभाग की पानी टंकी तालाब में तब्दील हो चुकी है!
हल्की सी बारिश ने ही जल निगम विभाग की कमियों की पोल खोल कर रख दी है! पूरा पानी टंकी तालाब नुमा भर चुका है! पानी टंकी के लिए करवाए गए बोरवेल के माध्यम से पानी जमीन के अंदर समाहित हो रही है! ठेकेदार और इंजीनियर व उच्च अधिकारियों की लापरवाही व मिली भगत से पानी टंकी का निर्माण मानक के विपरीत हो रहा है! कई महीनो पहले भी अखबार के माध्यम से खबरें भी प्रकाशित की गई थी! मगर भ्रष्ट ठेकेदारों ने मिलकर मामले को दबा दिया! और फिर से मानक के विपरीत ही पानी टंकी का निर्माण करवा रहे हैं! जिसकी सारी हकीकत हल्की सी बारिश ने ही खोल कर रख दी! और पिछले दो दिनों के बारिश में ही पानी टंकी तालाब में तब्दील हो गई! यदि इसी प्रकार मानक के विपरीत पानी टंकी का निर्माण हुआ तो पानी टंकी ज्यादा समय तक चल नहीं पाएगी और जमीन पर धराशाई हो जाएगी! उच्च अधिकारी कृपया इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करें!!
2,504 Less than a minute