vande bhart Live tv news कैमुर बिहार से अफसार आलम की रीपोर्ट
दिनांक-01.10.24 को दुर्गावती थाना द्वारा रात्रि गस्ती के कन में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शराब कारोबारी ग्राम करारी से छाता के रास्ता उ०७० से शराब का व्ोप लाकर नदी किनारे धान के खेत में रख रहे है। सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कारवाई करते हुए ग्राम कसरी नदी मिशनारे बने सठया पर पहुंचे तो व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ खड़ा था जो पुलिस वाहन को देवाकर भागने का प्रयास करने लगा। उक्त खाक्ति (सन्नी यावद पे० सुनील वादय, सा० नरौली, थाना दुर्गावती, जिला कैमूर) को पुलिस बार वो सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया।
सन्नी वादय से सख्ती से पुछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि देशी शराब का खेप उ०२० जाने वाली रास्ता के बगल में लगे धान को त में रखा गया है। सन्नी पादत के बताये अनुसार सड़क से 50 नीटर पश्चिम में खेत में छानबीन करने पर एक बोरा (180 जी०) शराब बरामद पाया गया। पूर्व में भी दुर्गावती थाना के शराब कांड में सन्नी सादर आरोपित है।
उक्त परिपेक्ष्य में दुर्गावती थाना कांड सं0-305/24. दिनांक-02.10 24. धारा-30(a) विहार माय निपेध एवं उत्पाद संशोधन अविनियम 2022 में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
निरपतारी-
सन्नी यादव, पै। सुनील यादव,
जा० नरौली, थाना दुर्गावती, जिला सैमूर
बरामदगी-
देशी शराब-180 ली
मोबाईल-01
मोटरसाइकिल रजि नं०-BR45N-9982