
लखीमपुर खीरी खमरिया पंडित थाना खमरिया क्षेत्र में लोधौनी गांव में रात्रि को चल रहे मां दुर्गा का जागरण के चलते अराजक तत्वों ने गौकशी की घटना को दिया अंजाम मां दुर्गा जागरण के दौरान चोरी से पालतू बैल को खोलकर की हत्या अराजक तत्वों ने कोतवाली धौरहरा और थाना खमरिया क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम देकर माहौल खराब करने का प्रयास किया गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता खमरिया पुलिस मौके पर मौजूद रही दुर्गा जागरण के दौरान हुई घटना में पुलिस गस्त पर उठाए गए सवाल।
[yop_poll id="10"]