A2Z सभी खबर सभी जिले की

सीसामऊ विधानसभा उप चुनाव के सम्बंध में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र का व्यापारिक सम्मलेन हुआ संपन्न

भाजपा क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता के द्वारा व्यापारिक सम्मलेन आयोजित किया गया

सीसामऊ विधानसभा उप चुनाव के संबंध में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र द्वारा आयोजित हुआ भव्य व्यापारी सम्मेलन

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ ! कानपुर नगर।

सिटी क्लब में  रविवार को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार साढ़े सात वर्षों से प्रदेश सरकार में एवं दस वर्षों से ज्यादा केंद्र की सत्ता पर काबिज है और हम सदैव आगे की सोच को रखने वाले लोग है मोदी जी के नेतृत्व से यदि हम पूर्व की कांग्रेस की सरकारों के व्यक्तित्व को तुलना करें तो उनके कार्य उनकी सोच में बहुत बड़ा फर्क नजर आएगा। आत्मनिर्भर भारत की ओर सोचने वाला प्रधानमंत्री भारत को नरेंद्र मोदी के रूप में जनता के आशीर्वाद के कारण प्राप्त हुआ, देश में 74 से बढ़कर 148 एयरपोर्ट भारत में होने जा रहे हैं, वंदे भारत की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का कार्य प्रधानमंत्री ने किया बड़े बड़े देशों के बीच आज भारत मध्यस्थता करने का काम कर रहा है, मोदी जी के आने के बाद योगी जी के आने के बाद लोगो की सोच बदली है जब नेतृत्व उत्साहवान होता है तो कार्यकर्ता और जनता स्वयं उत्साहित होती है।
आप व्यापारी समाज के लोग वो लोग हैं जिन्होंने जनसंघ के जमाने से भाजपा और संगठन का समर्थन किया है विपरीत परिस्थितियों में भी व्यापारी समाज ने कभी भाजपा का साथ नही छोड़ा जब अटल जी ने साझे की सरकार चलाई तब भी और आज मोदी जी के नेतृत्व में भी व्यापारी समाज भाजपा के साथ एकजुट होकर खड़ा है।
भारतीय जनता पार्टी सबसे अच्छी पार्टी के रूप में कार्यरत है अन्य दलों के मुकाबले कांग्रेस के 60 वर्षों की तुलना में हमारे 10 वर्ष बेहद मजबूत और शक्तिशाली देश बनकर उभरे हैं, आज भारत 5 स्थान पर है अर्थव्यवस्था के मामले में आज हमारे पड़ोसी देश आर्थिक, राजनीतिक संकट से जूझ रहे हैं वही भारत एक सक्षम राष्ट्र के रूप में वैश्विक स्तर पर अपनी साख बनाने में सफल हुआ है ये मोदी जी के कुशल और सक्षम नेतृत्व की क्षमता है क्योंकि मोदी जी ने भारत को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया मोदी जी और योगी जी का कोई निजी एजेंडा या व्यक्तिगत लाभ नही है प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सिर्फ अपने राष्ट्र और प्रदेश की जनता के हितों के लिए सदैव कार्य करते रहते हैं आज भाजपा का जनाधार जो बढ़ा है उसके पीछे अनेकों महापुरुषों के बलिदान शामिल है इमरजेंसी काल में जेल जाने से लेकर विपक्ष के हर प्रहार को सहकर आज भाजपा इस मुकाम पर आकर खड़ी हुई है लंबे इंतजार के बाद आज केंद्र और प्रदेश में आप व्यापारियों की सरकार सत्ता पर काबिज है।,
राजनीतिक प्रत्याशी और राजनीतिक दलों के लिए वोट बहुत कीमती चीज है इसका उपयोग सोच समझकर ही करें इस धारणा को बदलें की यदि हम वोट न डालें छुट्टी मनाएं तो कोई फर्क नही पड़ेगा यदि हमने अपने वोट का सही प्रयोग नही किया तो फिर से वही अपराध प्रदेश में व्याप्त होगा और नारा बुलंद होगा कि खाली प्लॉट हमारा है और व्यापारियों की सुरक्षा खतरे में पड़ेगी, हम परिवारवादी लोग नही है साइकिल से चलकर, विद्यार्थी परिषद में काम करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर सुशोभित होने वाले नेताओं ने भाजपा को अपने खून पसीने से सींचा है उनकी मेहनत को व्यर्थ नही जाने देना है, सभी के लिए जो बेहतर होगा, सुलभ होगा ऐसा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी सीसामऊ विधानसभा चुनाव में उतारेगी, भाजपा की जीत को गंभीरता से लीजिए क्योंकि यदि अन्य दल जीता तो प्रदेश का विकास धरातल पर पहुंच जाएगा, सीसामऊ सीट जीतने पर समूचे उत्तर प्रदेश में एक अच्छा राजनीतिक संदेश जाएगा कि व्यापारी समाज ने कानपुर से अपराधिक प्रवृत्ति को पूर्ण रूप से नकारने का काम किया है और व्यापारी समाज ने प्रदेश का देश का विकास करने वाली व्यापारी समाज की रक्षा सुरक्षा करने वाली राजनीतिक दल के प्रत्याशी को चुनाव जिताया है, इस विधानसभा का यह उप चुनाव पूरे देश भर में संदेश देने का काम करेगा यह चुनाव पार्टी के लिए सरकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, यह जितने व्यापारी बैठें है ये सब सिर्फ मन बना लें कि हमे भाजपा को जिताना है तो ऐसे में हम यह चुनाव सहजता से जीतने में कामयाब होंगे परिस्थितियां हमारे पक्ष में हैं बस हमे अपने लक्ष्य के प्रति मन में जिद होनी चाहिए पार्टी का संदेश आम व्यापारी को देना है यदि व्यापारी साथ देगा तो हम अवश्य इस उप चुनाव को जीतेंगे।
ओबीसी को संवैधानिक दर्जा देने का काम मोदी जी ने किया श्रद्धेय आंबेडकर जी को असली सम्मान हमारी सरकार ने दिया जब से योगी जी ने प्रदेश की सरकार की सत्ता संभाली तो आज प्रदेश की जीडीपी, एक्सपोर्ट सभी प्रकार के आर्थिक क्षेत्रों में प्रदेश ने प्रगति की कभी पीछे मुड़कर नही देखा हमारा इंडस्ट्रियल ग्रोथ 22.1 फीसदी है अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश आज विकास की बहुत अग्रिम पंक्ति में खड़ा है और विकास के पथ पर लगातार तीव्र गति से अग्रसर है, इस विकास को बरकरार रखना है, कार्यक्रम के आयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से मांग करते हुए कहा कि ऑनलाइन व्यापार ने छोटे व्यापारियों के व्यापार को बुरी तरह से प्रभावित किया है ऑनलाइन व्यापार हमारे व्यापारियों पर बहुत बड़ा संकट है जिसके लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए जिस पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार सदैव व्यापारी के साथ खड़ी है, ऑनलाइन व्यापार ने हमारे खुदरा व्यापारियों को बेहद प्रभावित किया है इसका संज्ञान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी ने भी लिया है विनोद गुप्ता के विचारों का संज्ञान मैने लिया है और उसको केंद्रीय स्तर पर रखेंगे,इंस्पेक्टर राज काफी हद तक कम हुआ है, हमे अपने वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि करनी है यदि हम ऐसा कर पाते हैं तो हमे कोई नही हरा पाएगा, व्यापारियों से यही आग्रह है की भाजपा को मजबूत करने के लिए भाजपा को अवश्य इस उप चुनाव में जीत दिलाएं, समाजवादी पार्टी का व्यक्ति यदि यहां जीतता है तो क्या भयावह स्थिति होगी ये आप सब देख कर आएं है सनातन को गाली देने वाले लोगो को यह जीतने नही देना हैं हम सनातन के रक्षा करने वाले सनातन की बात करने वाले लोगो को अपना समर्थन देने का कार्य करें।

विशिष्ट अतिथि आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान केंद्र एवं प्रदेश सरकार की दिशा दशा व्यापारी समाज ने तय की है 2017 में जब भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनी थी तब समाजवादी पार्टी के पांच वर्ष की सरकार के गुंडाराज, अपराध, अराजकतावाद के विरुद्ध व्यापारी समाज ने अपना वोट दिया था तभी योगी आदित्यनाथ जी ने मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की गद्दी को संभाला था यह व्यापारी समाज की ही देन है, प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी सफलता है मजबूत कानून व्यवस्था जीडीपी में 2017 में यूपी 14/15 वें स्थान पर था आज जीडीपी में उत्तर प्रदेश देश के अंदर 2 स्थान पर है क्योंकि कानून व्यवस्था मजबूत है कार्यक्रम आयोजक विनोद गुप्ता ने मंत्री नितिन अग्रवाल से कहा कि गाजियाबाद में जो व्यापारी के साथ जीएसटी अधिकारियों ने उत्पीड़न किया है जिस कारण व्यापारी ने प्रदर्शन किया है उस दुर्व्यवहार को संज्ञान में लेकर व्यापारी समाज के सम्मान को बचाने का काम करें जिस पर मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी सुरक्षित माहौल में व्यापार कर रहा है इस विषय पर स्टेट जीएसटी कमिश्नर से बात कर दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे और व्यापारी समाज के सम्मान की रक्षा करेंगे, मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता की मांग से मैं भी सहमत हूं कि ऑनलाइन व्यापार कर निश्चित रूप से अंकुश लगना चाहिए सबसे बड़ा नुकसान खुदरा व्यापारी को हो रहा है ऑनलाइन व्यापार से छोटा व्यापारी बुरी तरह से प्रभावित हैं मैं स्वयं वित्त मंत्री जी से मांग करता हूं कि विनोद गुप्ता की मांग को GST कौंसिल के समक्ष रखा जाए और इन ऑनलाइन कंपनियों पर अतिरिक्त टैक्स लगाया जाए। व्यापारी समाज ने समाजवादी पार्टी के विधायक और उनकी सरकार के गुंडाराज को इस विधानसभा में झेलनी का काम किया है प्रदेश से लेकर इस विधानसभा तक समाजवादी पार्टी के विधायक और नेताओं ने अपराधिक वातावरण निर्मित करने का काम किया था किंतु इस बार व्यापारी समाज को बंटे बिना सिर्फ गुंडाराज को हराने का मन बनाएं और एकजुट होकर इस विधानसभा उप चुनाव में भी समाजवादी पार्टी को हराने के लिए अपने वोटो का प्रयोग करें महज 37 सीटें लोकसभा चुनाव में जीतने पर समाजवादी पार्टी के गुंडे माफिया प्रदेश में भयपूर्ण वातावरण बनाने का कुचक्र रच रहे हैं इस सीसमाऊ विधानसभा के उप चुनाव की कमान व्यापारी समाज की है और इस कमान को संभालते हुए व्यापारी सीसामऊ में इतिहास बनाते हुए उप चुनाव भारतीय जनता पार्टी को जिताने का काम करें क्योंकि यह जीत यहां के व्यापारियों के सम्मान को केंद्र और प्रदेश की सरकार के नजरों में और अधिक बढ़ाने का काम करेगी।
कल्याणपुर से विधायक नीलिमा कटियार जी ने कहा कि व्यापारी बंधुओं ने उस नारे का उपयोग हमेशा सुना कि बंद दुकानें हमारी खुली दुकान तुम्हारी व्यापारी सुरक्षा समाजवादी पार्टी के शासन में सदैव भयभीत रहता था, व्यापारियों की उन्नति प्रदेश में शून्य हो गया था इंस्पेक्टर राज व्यापारियों पर हावी था इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कार्य करते हुए इंस्पेक्टर राज की समाप्ति की राह में आगे बढ़ते हुए व्यापारियों का व्यापार सुलभ किया है और इंस्पेक्टर राज समाप्ति के लिए पूरी तत्परता से कार्य किया है।
सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि भाजपा की जीत में व्यापारी वर्ग का सर्वाधिक योगदान रहता है व्यापारी समाज ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दशा और दिशा तय करता है व्यापारी समाज ने कानपुर को भारतीय जनता पार्टी को सदैव अप्रत्याशित समर्थन देने का काम किया है, सीसामऊ विधानसभा उप चुनाव में व्यापारी समाज एकजुटता का परिचय देते हुए निश्चित रूप से भाजपा को विजई दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा ऐसा पूर्ण विश्वास है और व्यापारियों की सुरक्षा और संतुष्टि की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने ले रखी है आज किसी भी व्यापारी को भयभीत होने की आवश्यकता नही है क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्राथमिकता है व्यापारी सुरक्षा आज व्यापारी भयमुक्त होकर अपना व्यापार कर रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीतियों के कारण अपराधी या तो जेल में है या तो प्रदेश से बाहर भागने को मजबूर है निश्चित रूप से सीसामऊ विधासभा में भाजपा उप चुनाव को जीतने का काम करेगी। पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा सुरेश अवस्थी ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा पोषित माफिया और अपराधियों ने सीसामऊ विधानसभा में आतंक फैलाने का अपराध फैलाने का काम किया है यह हम सभी को अवसर है कि अपराधियों को अपने वोट के माध्यम से जवाब देने का कार्य करेंगे और व्यापारी वर्ग ही सीसामऊ विधानसभा में कमल के फूल को खिलाने का काम करेगा*,
*प्रदेश सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ मुकुंद मिश्रा ने कहा कि व्यापारी सदैव भाजपा का शुभ चिंतक है और भाजपा सरकार से मांग है कि अफसरशाही पर लगाम लगे व्यापारियों का हित सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव है, खाद्य विभाग जांच के नाम पर व्यापारियों का त्योहारी सीजन में उत्पीड़न न करें।

मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि सरकार ही व्यापारियों की ही सरकार है सीसामऊ विधानसभा उप चुनाव में दोनो मेयर के चुनावों में भाजपा ने सीसामऊ में जीत दर्ज की है आज वैसी ही परिस्थित बनाकर पुनः भाजपा को जिताने के लिए व्यापारी एकजुट हो जाएं।

किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि व्यापारियों में ही वह शक्ति है जो भाजपा को उप चुनाव में जीत दर्ज कराने का काम करेगी क्योंकि एक लाख व्यापारी की ताकत पांच लाख व्यापारियों के बराबर है और प्रत्येक व्यापारी एक दूसरे से जुड़ा है हम सभी राष्ट्रहित को चाहने वाले लोग सीसामऊ में भी राष्ट्र का प्रदेश का हित चाहने वाली पार्टी के पक्ष में अपना समर्थन देकर जीत दिलाएंगे ऐसी अपेक्षा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ जनता के लिए सदैव समर्पित हैं और उनके समर्पण का प्रतिफल हम व्यापारियों को देना हैं आपस में बंटना नही है संगठित होकर भाजपा को अपना समर्थन देना है।

गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि व्यापारियों ने अपना मन बना लिया है और सीसामऊ विधानसभा के उप चुनाव में जीत दर्ज कराने का काम व्यापारी समाज ही करेगा, व्यापारी समाज भाजपा का कोर वोटर है कानपुर के व्यापारी ने हमेशा भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है इस बार भी भाजपा को कानपुर के व्यापारियों के आशीर्वाद से सीसामऊ उप चुनाव में जीत मिलने जा रही है, कानपुर के व्यापारी समाज ने ही नारा दिया था कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझो उसमे बैठा गुंडा इसी नारे के दम पर समाजवादी पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम 2017 में व्यापारी समाज ने किया था।

विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई ने कहा कि व्यापारियों की एकता इस सम्मेलन से यह संदेश दे रही है कि सीसामऊ सीट जीतने के लिए व्यापारियों ने भाजपा को अपना समर्थन देने का विचार बना लिया है।

पूर्व प्रदेश मंत्री सुरेश अवस्थी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के बेलगाम अपराधों का सीसामऊ में हमे जवाब देना होगा और वो जवाब भाजपा की जीत से ही दिया जा सकता है।

विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक ने व्यापारियों से आह्वाहन किया की भाजपा को अपना बहुमूल्य समर्थन प्रदान करें।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे कार्यक्रम के आयोजक विनोद गुप्ता एवं कानपुर कपड़ा कीमती अध्यक्ष अमित दोसर द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को 51 किलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

प्रमुख रूप से उपस्थित :- नौघड़ा कपड़ा कमेटी अध्यक्ष शेष नारायण त्रिवेदी, मणिकांत जैन, विजय पंडित, रोशन लाल अरोड़ा, नीरज दीक्षित, राम किशोर मिश्रा,देवी खन्ना, मुकुल वर्मा, उमंग अग्रवाल,राजेंद्र शुक्ला, किशोर सक्सेना, मल्लन भैया, कानपुर कपड़ा कमेटी अध्यक्ष अमित दोसर, प्रधान सचिव दीपक गुप्ता, विजय महेश्वरी, दीपक खन्ना, शशांक बाजपेई, जया वर्मा, अनीता सोनी, विजय गुप्ता मार्बल, हिमांशु पाल, कमल उत्तम, रूमित सिंह सागरी, विराट गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सीताराम गुप्ता, भगवान शंकर गुप्ता, रामकृपाल जायसवाल, पवन राजपूत, शीबू गुप्ता, नितिन गुप्ता, महेश गुप्ता, धीरू गुप्ता, शिव शंकर मिश्रा, शिव कुमार गुप्ता, सागर अग्रवाल, शैलेंद्र कुमार शर्मा, केसी वर्मा, सुनील आहूजा, श्री कृष्ण गुप्ता बब्बू, सुनील अग्रवाल श्याम रुइया, रामप्रकाश गुप्ता मुन्नू, श्याम जी गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, अरुण राठौर आदि हजारों व्यापारी उपस्थित रहें।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!