
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
मंडला MP हेमंत नायक
राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद का कलम शस्त्र पूजन 12 को।
मंडला न्यूज़:– राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला ईकाई मण्डला के द्वारा विजयदशमी के पावन अवसर पर 12 अक्टूबर दिन शनिवार को प्रात: 12 बजे से कलम शस्त्र पूजन किया जाएगा यह आयोजन श्री सिद्ध दुर्गात्सव समिति बडी खैरी के तत्वाधान में किया जा रहा है। समिति के द्वारा स्थापित 51 शक्तिपीठ देवी स्थल के प्रागंण में शस्त्र कलम पूजन होगा इसी के साथ यहां पर मातारानी को 56 भोग भी अर्पण किया जाएगा। साथ ही मातारानी पर पुष्पों की वर्षा भी होगी। यहां विधि विधान से कलम पेन शस्त्र की पूजन करते हुए जिले के समाजसेवी व पत्रकारों को भेंट किया जाएगा। 101 कलम का पूजन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर रामकृष्ण आश्रम के संचालक शारदात्मक जी महाराज, वरदान आश्रम अंजनिया के संचालक पं. नीलू महाराज, रामदास जी महाराज सहित अन्य संतो की गरिमामय उपस्थिति में वैदिक मंत्रों उच्चरण के साथ कलम शस्त्र पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। साथ ही इस दौरान वाहन, कैमरा और पत्रकारिता से जुड़े उपकरणों की भी विधि विधान से पूजन अर्चन की जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता नीतेश पटैल ने बताया कि यहां पर पंडित आचार्य प्रियांशु महाराज के द्वारा विधि विधान से कलम शस्त्र की पूजन कराई जाएगी। वही कार्यक्रम के उपरांत जिले के गणमान्य नागरिक पत्रकार एवं समाजसेवियों का सम्मान भी किया जाएगा। पत्रकार परिषद के मीडिया प्रभारी रोहित बघेल ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने अपील की है।