A2Z सभी खबर सभी जिले की

सीरवी समाज इलेक्ट्रॉनिक सीटी वडेर की प्रथम वर्ष गांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई

सीरवी समाज इलेक्ट्रॉनिक सीटी वडेर की प्रथम वर्ष गांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई

सीरवी समाज इलेक्ट्रॉनिक सीटी वडेर की प्रथम वर्ष गांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई

जयकारों के बीच चढाई ध्वजा आईमाताजी के जयकारों से गुंजायमान हुआ इलेक्ट्रॉनिक सीटी

बेंगलूरू: सीरवी समाज ट्रस्ट इलेक्ट्रॉनिक वडेर की प्रथम वर्ष गांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई। गुरूवार को मंदिर में ब्रह्मां मुहुर्त में हवन अनुष्ठान किया गया। हवन के मुख्य यजमान मागीलाल काग व उनके परिवार ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहुति दी। उसके बाद ध्वाजा के लाभार्थी देवाराम, मूलाराम सोलंकी परिवार द्वारा जयकारों के बीच ध्वजा चढ़ाई गई। अंखड ज्योत के लाभार्थी रतनलाल बर्फा परिवार द्वारा ज्योत प्रज्वलित की गई। पश्चात माताजी की महा आरती हुई। उसके बाद आमसभा का शुभारंभ हुआ आम सभा में पिछले वर्ष की बोलियां के दानदाताओं का स्वागत किया गया। संस्था के अध्यक्ष नाथूराम परिहार ने स्वागत किया। इससे पूर्व संध्या जागरण का आयोजन किया गया। भजनों का आगाज आईमाता तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर महादेव भजन मंडली ने राजस्थानी लोक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। भजनों के कार्यक्रम में चढ़ावों की 4 बोलियां बोली गई। जिसमें समाज बंधुओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समोरह के मुख्य अतिथि सीरवी कर्नाटक महासभा के महासचिव अमरचन्द सातपुरा ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर आनेकल वडेर से बालूराम, चन्दापुर वडेर के अध्यक्ष हरजीराम काग, अतिबेले वडेर के पूर्व अध्यक्ष मूलाराम काग, होसारोड वडेर के अध्यक्ष तुलसाराम लखावत, जिगनी वडेर के अध्यक्ष वडेर के अध्यक्ष मांगीलाल राठौड़ का ट्रस्ट की ओर से माला साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल मोगरेचा, संस्था के सचिव रामलाल हाम्मड, उपाध्यक्ष कानाराम हाम्मड, कोषाध्यक्ष मांगीलाल काग, सह कोषाध्यक्ष तुलसाराम सेणचा, सूचना मंत्री देवाराम सोलंकी, एवं समाज के अनेक गणमान्य बंधुगण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!