बाप बनने की खुशी में टल्तली होकर निकलायुवक घायलः मुरादाबाद में लोकोशेड पुल परदेर रात बाइक सवारों को कार ने मारी टक्करमुरादाबाद में रविवार देर रात लोकोशेड पुल पर बाइकसवार दो युवक कार की टक्कर से घायल हो गए। दोनोंको नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भती करायागया है। दुर्घटना में घायल हुए युवकों के नाम विक्की औरबनारसी हैं। दोनों ही युवक बैंक कॉलोनी सरदार जी कीचक्की के पास के रहने वाले हैं। घायल युवक विक्की कीमां ने बताया कि मेरी बहू के लड़का हुआ है। आज सुबहसे मेरा लड़ाका विव्की बनारसी के साथ हैं जो इसकोसुबह से दारू पिला रहा है।विक्की की मां ने बताया कि विक्की सुबह क़ से घर सेनिकला हुआ था। विक्की अपनी वाइफ के साथ जिलाअस्पताल में ही था। शाम को बनारसी को छोड़ने के लिएघर जा रहा था। जिस समय उसका एक्सी्डिट हो गया।विक्की बल्लभ फैक्ट्री में थर्माकोल का काम करता है।