A2Z सभी खबर सभी जिले कीइन्दौरउज्जैनमध्यप्रदेश

अवैध खनन और भंडारण पर पूर्व विधायक मेड़ा की पत्नी को 2.13 करोड़ की वसूली का नोटिस

विधायक ठाकुर की शिकायत पर जांच के बाद कलेक्टर ने जारी किया नोटिस, 15 दिनों में मांगा जवाब

धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक पाचीलाल मेड़ा की पत्नी हंसा मेड़ा को अवैध उत्खनन एवं भंडारण करने पर खनिज विभाग ने 2 करोड़ 13 लाख 12 हजार की वसूली का नोटिस जारी किया है। नोटिस के बाद 15 दिन के अंदर पूर्व विधायक की पत्नी से जवाब मांगा गया है अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही करने की बात पत्र में कही गई है। यह मामला बागवान्य स्थित पत्थर गिट्टी उत्खनिपटा से अवैध उत्खनन से जुड़ा है। इस मामले में धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर ने खनिज विभाग को लिखित शिकायत की थी। जांच दल गठित होने के बाद शिकायत सही पाए जाने पर विभाग म ने सूचना पत्र जारी किया है।

दरअसल कांग्रेस के पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा की पत्नी हंसा मेड़ा को बागवानया तहसील धरमपुरी मैं पत्थर गिट्टी उत्तखनीपटा आवंटित किया गया था। धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर द्वारा 7 अक्टूबर 2024 को इसकी शिकायत विभाग को की गई थी। दल ने जांच कर 16 अक्टूबर 2024 को रिपोर्ट सोपी थी ।इसके बाद खनिज निरीक्षक ने 21 अक्टूबर 2024 को प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अवैध उत्खनन किया जाना पाया गया था। कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा धार के पत्र क्रमांक 2642 के अनुसार आवंटित उत्खनिपटा के 0.237 हेक्टर क्षेत्रफल से 14220 घन मीटर खनिज एवं गिट्टी का उत्खनन होना पाया गया है। खनन योजना अनुसार 900 घन मीटर पूर्व से खनिज पत्थर गिट्टी खनन होने का लेख किया गया है । ई पोर्टल अनुसार खनिज एवं पत्थर मात्रा 5000 घन मीटर की रॉयल्टी राशि जमा की जाकर परिवहन किया गया। मौके पर 2400 घन मीटर

Back to top button
error: Content is protected !!