
मुरादाबाद पुलिस ने 5 दिन पहले हुई किसान घनश्यामकी हत्या का खुलासा कर दिया है। किसान की हत्याउसी के पड़ोस में रहने वाले युवक मनवीर सैनी नेअपमान का बदला लेने के लिए की थी। इसीलिएकिसान का गला रेतने से पहले उसने किसान की नाककाटी और फिर उसका गला रेतकर उसे मार दिया।
पुलिस ने पाकबड़ा की सैनी बस्ती में घनश्याम के घर केपास ही रहने वाले युवक मनवीर सैनी को हिरासत में लेलिया है। पुलिस उससे पूछताछ करके घटना की कड़ियोंको जोड़ने की कोशिश कर रही है।तस्वीर हत्यारोपी मनवीर सैनी की है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करलिया है।
प्रेमिका के साथ पकड़े जाने पर मारपीट की थी
एसपी सिटी रण विजय सिंह का कहना है कि युवकमनवीर सैनी ने पूछताछ में किसान के मर्डर की बातकबूल कर ली है। पकड़े गए युवक ने पुलिस को बतायाहै कि करीब 9 साल पहले घनश्याम सैनी ने उस परअपनी भतीजी के साथ छेड़खानी का आरोप लगातेहुए उसका अपमान किया था। इस मामले में बिरादरीकी पंचायत बैठी थी और पफिर उसके गले में जूतों कीमाला पहना दी थी। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे अधिकभूमिका किसान घनश्याम की थी। युवक ने बताया किवो 9 साल से अपमान का घूंट पीकर बैठा था।
घनश्याम से बदला लेना चाहता था
उसने पहले ही ये ठान लिया था कि वो किसान घनश्यामको इसके लिए सबक सिखाएगा। अपमान की वजहसे वो राजस्थान चला गया और वहां जाकर ट्रक चलानेलगा। लेकिेन जब भी मुरादाबाद आता था तो उसे पुरानीबात याद आती थी। उसे अपने आपमान का बदला लेना